Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कास्टिंग काउच पर छलका ईशा कोप्पिकर का दर्द, कहा- एक्टर ने अकेले मिलने बुलाया, नहीं गई तो छीन ली फिल्म

कास्टिंग काउच पर छलका ईशा कोप्पिकर का दर्द, कहा- एक्टर ने अकेले मिलने बुलाया, नहीं गई तो छीन ली फिल्म

एक्ट्रेस ने बताया हीरो ने उन्हें अकेले में मिलने के लिए बुलाया था। जब उन्होंने इनकार किया तो उन्हें फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : April 23, 2022 11:33 IST
isha koppikar
Image Source : INST/ISHA KOPPIKAR isha koppikar 

छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अक्सर कास्टिंग काउच जैसी बातें सामने आती रहती हैं। अब इस पर ‘खल्लास गर्ल यानी एक्ट्रेस ईशा कोपिकर ने खुलासा किया है। उन्होंने बताया हीरो ने उन्हें अकेले में मिलने के लिए बुलाया था। जब उन्होंने इनकार किया तो उन्हें फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। 

रवीना टंडन ने करियर के शुरुआती दौर को लेकर किया खुलासा, कहा- साफ करती थी स्टूडियो में उल्टियां

बॉम्बे टाइम्स को दिए गए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि " साल 2000 की बात है। एक मशहूर प्रोड्यूसर ने मुझे मिलने बुलाया था। इस दौरान उसने मुझसे कहा कि तुम्हें हीरो की नजरों में अच्छा बनना है मुझे कुछ समझ नहीं आता कि ये किस विषय में बात कर रहे हैं। इसके बाद मैंने हीरो को फोन लगाया उसने मुझे अकेले आकर मिलने के लिए बुलाया इसके साथ उन्होंने मुझे ये भी कहा कि बीना किसी स्टाफ के अकेले आना। मुझे ये बात अजीब लगी मैंने प्रोड्यूसर को कॉल किया और कहा कि मैं यहां अपने टैलेंट और लुक्स की वजह से हूं अगर इससे मुझे काम मिलता है तो ठीक। फिर क्या था इसके बाद मुझे फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। 

उन्होंने आगे कहा, ''इस बात से मैं पूरी तरह टूट गई थी। मुझे लगता था कि आपका काम और आपके लुक्स यहां मायने रखते हैं, लेकिन नहीं यहां मायने रखता है कि आप एक अभिनेता की गुड बुक्स में हैं या नहीं और अभिनेता की गुड बुक्स का यही मतलब है। मुझे लगता है कि हम सभी की अपनी प्राथमिकताएं होती हैं। मेरे लिए काम से बड़ी मेरी जिंदगी है। मुझे आईने में खुद को देखने के बाद अच्छा महसूस करना है।''

IAS अधिकारी ने हावड़ा ब्रिज की गुटखा वाली तस्वीर की ट्वीट, शाहरुख, देवगन, बिग बी से जवाब मांगा

आपको बता दें ‘कयामत’, ‘पिंजर’, ‘डरना मना है’ और ‘क्या कूल हैं जैसी हिट फिल्मों में ईशा कोपिकर नजर आ चुकी हैं। 2009 में ईशा ने होटेलियर टिम्मी नारंग से शादी कर ली थी. कपल की एक सात साल की बेटी भी है, जिसका नाम रिआना है। ईशा को पिछली दिनों वेब सीरीज धहानम में नजर आई थीं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement