Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'विलोम अपने कालिदास से मिलने चला गया', इरफान खान की जयंती पर हुई जिगरी दोस्त की मौत, एक्टिंग में थे माहिर

'विलोम अपने कालिदास से मिलने चला गया', इरफान खान की जयंती पर हुई जिगरी दोस्त की मौत, एक्टिंग में थे माहिर

इरफान खान की आज जयंती है। इस मौके पर उन्हें पूरा देश याद कर रहा है। आज ही के दिन उनके जिगरी यार आलोक चटर्जी की मौत हो गई है। इसकी जानकारी स्वानंद किरकिरे के एक इमोशनल पोस्ट के जरिए सामने आई।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Jan 07, 2025 13:56 IST, Updated : Jan 07, 2025 13:56 IST
Alok Irrfan
Image Source : INSTAGRAM आलोक और इरफान, एन एस डी के दिनों में।

देश के सबसे दिग्गज कलाकारों की जब भी बात की जाती है तो सबसे टॉप पर और हर किसी की जुबां पर एक ही नाम होता है और वो है इरफान खान। एक्टर की आज जयंती है। अपनी एक्टिंग से हर फैन की जिंदगी पर गहरा प्रभाव छोड़ने वाले इरफान खान ने कई मैजिकल परफॉर्मेंस दी हैं। आज एक्टर के जन्म दिवस पर उनके करीबी दोस्ट का निधन हो गया है। इरफान खान के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के बैचमेट आलोक चटर्जी अब इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। आलोक चटर्जी भी मशहूर एक्टर थे। थिएटर की दुनिया में उनका नाम चलता था। बताया जा रहा है कि बीती रात ही उन्होंने आखिरी सांस ली। 

कैसे हुई मौत

इरफान खान के दोस्त की मौत की जानकारी शानदार एक्टर, सिंगर और लेखक स्वानंद किरकिरे ने दी है। स्वानंद किरकिरे ने आलोक के निधन पर शोक जताया है। आलोक चटर्जी के निधन से इंडस्ट्री के और सितारे भी आहत हैं। बताया जा रहा है कि एक्टर काफी दिनों से बीमार चल रहे थे और उनकी इंटरनल ऑर्गन्स ने कान करना बंद कर दिया और इसकी के चलते उनकी मौत हो गई है। 

स्वानंद किरकिरे ने कही इमोशनल बात

स्वानंद किरकिरे ने एक भावनात्मक पोस्ट साझा किया है। उन्होंने अपने इंस्टग्राम पर आलोक चटर्जी के निधन की जानकारी दी और बताया कि वो इरफान के कितने करीब थी। उन्होंने कालीदास और विलोम से इरफान खान और आलोक की तुलना की है। स्वानंद ने एक तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, 'आलोक चटर्जी .. एक नायाब अभिनेता चला गया ! वो NSD में इरफान के बैचमेट थे .इरफान अगर कालिदास थे तो आलोक चटर्जी विलोम ! विलोम अपने कालिदास से मिलने चला गया ! आपकी आत्मा को शांति मिले आलोक भाई!' तस्वीर में आलोक चटर्जी नजर आ रहे हैं। ये पोर्टरेट तस्वीर है।

यहां देखें पोस्ट

आलोक को दिया गया ये सम्मान

बता दें कि आलोक चटर्दी और इरफान खान दोनों का याराना नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में चर्चित था। 1984 से 1987 तक में दोनों ने साथ पढ़ाई की। दोनों ने एक साथ कई नाटकों में काम भी किया। थिएटर शो में लीड रोल निभाने के लिए आलोक जाने जाते थे। आलोक चटर्जी को भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से भी नवाजा गया है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement