Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. मन-मस्तिष्क पर वार करती है साउथ की ये फिल्म, 2 घंटे 32 मिनट वाली साइको-थ्रिलर देखकर भन्ना उठेगा दिमाग

मन-मस्तिष्क पर वार करती है साउथ की ये फिल्म, 2 घंटे 32 मिनट वाली साइको-थ्रिलर देखकर भन्ना उठेगा दिमाग

दर्शकों के बीच आजकल साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्मों का क्रेज बढ़ता जा रहा है। अगर आपको भी सस्पेंस और रोमांच से भरी साइको किलर और साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्में देखने का शौक है तो हम आपको एक ऐसी साउथ इंडियन फिल्म के बारे में बताएंगे, जिसे देखकर किसी का भी दिमाग घूम जाएगा।

Written By: Priya Shukla
Published : Nov 11, 2024 17:29 IST, Updated : Nov 11, 2024 17:29 IST
iraivan
Image Source : INSTAGRAM सीरियल किलर की दिल दहला देने वाली कहानी

ओटीटी पर अब एक से बढ़कर एक फिल्में उपलब्ध हैं और खास बात तो ये है कि हर जॉनर की फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर अवेलेबल होती है। तो दर्शक अपने मूड और माहौल के हिसाब से इन फिल्मों का लुत्फ उठा सकते हैं। मन को हल्का करना है तो रॉम-कॉम, हॉरर-कॉमेडी और कुछ रोमांचक देखना है तो खून-खराबे से भरी ढेरों साइकोलॉजिकल थ्रिलर और सस्पेंस से भरी फिल्में भी उपलब्ध हैं। अगर आप सीरियल किलर पर बेस्ड साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्में देखने के शौकीन हैं तो हम आपके लिए एक ऐसी फिल्म लेकर आए हैं, जिसे देखकर किसी का भी दिमाग भन्ना उठेगा। इस फिल्म के हर एक सीन में जबरदस्त सस्पेंस है, जिसके चलते आपका अपनी सीट छोड़ने का भी मन नहीं करेगा।

साउथ की शानदार साइको-किलर फिल्म

हम बात कर रहे हैं दक्षिण भारतीय फिल्म 'इराइवन' की, जो एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है और ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। इस फिल्म में साउथ सिनेमा की लेडी सुपरस्टार नयनतारा और जयम रवि लीड रोल में हैं। ये फिल्म ओटीटी पर तहलका मचाए हुए है। इराइवन में ऐसे कई खौफनाक मंजर देखने को मिलते हैं, जो दर्शकों में कंपकंपी पैदा कर देते हैं। खासतौर पर इसका क्लाइमैक्स इतना जबरदस्त है कि किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

क्या है इराइवन की कहानी?

'इराइवन' में नयनतारा और जयम रवि के साथ जाने-माने बॉलीवुड अभिनेता राहुल बोस भी अहम रोल में हैं और इस फिल्म का सरप्राइज पैकेज हैं। ये फिल्म पिछले साल यानी 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसकी कहानी एक ऐसे साइको किलर के इर्द-गिर्द घूमती है जो लड़कियों को बेरहमी से मौत के घाट उतार देता है। फिल्म में जयम रवि एक पुलिस अफसर की भूमिका में हैं, जिसका नाम अर्जुन है। वहीं नयनतारा 'प्रिया' नाम की लड़की के किरदार में हैं, जो एसीपी अर्जुन के प्यार में गिरफ्तार हो जाती है और राहुल बोस ने फिल्म में ब्रह्मा नाम के खलनायक की भूमिका निभाई है।

जवान लड़कियों के पीछे पड़ा साइको किलर

राहुल बोस का किरदार एक साइको किलर है जो सिर्फ जवान लड़कियों को ही अपना निशाना बनाता है और उनका बेरहमी से कत्ल कर देता है। शहर में लगातार हो रही दिल दहला देने वाली घटनाओं को खत्म करने के लिए इस साइको किलर को पकड़ने की जिम्मेदारी पुलिस ऑफिसर अर्जुन को दी जाती है, जिसके बाद उसकी खुद की जिंदगी में उथल-पुथल मच जाती है। फिल्म में ऐसे कई सीन हैं जो दर्शकों को हैरान और परेशान कर देते हैं। फिल्म में सस्पेंस के साथ-साथ एक्शन का भी जबरदस्त तड़का लगाया गया है, जिसके चलते यह और भी दिलचस्प हो जाती है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement