आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने 'महाराज' में अपने अभिनय से खूब वाहवाही लूटी। ये जुनैद की डेब्यू फिल्म थी, जो थिएटर के बजाय ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई। फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और अब जुनैद अपनी दूसरी फिल्म के साथ दर्शकों के बीच हाजिर होने वाले हैं। जुनैद की अपकमिंग फिल्म का नाम 'लवयापा' है, जिसमें उनके साथ बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर लीड रोल में होंगी। जुनैद की ही तरह ये खुशी की भी दूसरी फिल्म है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और पसंद भी किया जा रहा है, लेकिन इस बीच आमिर खान की बेटी और जुनैद की बहन आयरा खान का एक पोस्ट चर्चा में है। अपने इस पोस्ट में आयरा ने भाई जुनैद को लेकर सवाल किया है और पूछा कि 'उनके भाई को क्या हुआ है?'
खुशी कपूर के शेयर किए रील ने बढ़ाई आयरा की चिंता!
दरअसल, आयरा खान अपने भाई का प्लेफुल अंदाज देखकर हैरान हैं। जुनैद अक्सर ही गंभीर नजर आते हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने एक मजेदार रील शेयर किया, जिसमें उनका भी फन अवतार देखने को मिला। जुनैद का ये अंदाज देखकर आयरा भी हैरान हैं। दरअसल, खुशी कपूर ने 'लवयापा' पर एक फन रील शेयर किया है, जिसमें धीर-गंभीर रहने वाले जुनैद का भी मजेदार अंदाज देखने को मिल रहा है। वीडियो में खुशी और जुनैद के साथ लवयापा की कास्ट के दूसरे सदस्य भी नजर आ रहे हैं।
जुनैद का नया अवतार देख हैरान रह गईं आयरा खान
अब ये रील आयरा ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है। आयरा ने इंस्टाग्राम पर ये रील शेयर करते हुए भाई जुनैद खान की लेग पुलिंग की है। वीडियो शेयर करते हुए आयरा ने कैप्शन में लिखा- 'ये कौन है और तुमने मेरे भाई के साथ क्या किया है?' आयरा के कैप्शन से साफ है कि जुनैद के सामान्य व्यवहार से विपरीत उनका ये फन अवतार देखकर वह हैरान हैं।
कब रिलीज होगी 'लवयापा'?
बता दें, 10 जनवरी को ही लवयापा का ट्रेलर जारी किया गया है, जिसने फैंस की उत्सुकता बढ़ा दी है। लवयापा के ट्रेलर की शुरुआत हल्के-फुल्के दृश्यों से होती है, जो गौरव (जुनैद खान) और बानी (खुशी कपूर) के बीच की केमिस्ट्री को दिखाता है। कहानी में नाटकीय मोड़ तब आता है जब बानी के पिता (आशुतोष राणा) कपल को प्यार की परीक्षा के तौर पर फोन बदलने की चुनौती देते हैं। दोनों के फोन बदलने के बाद इनकी जिंदगी में अफरा-तफरी मच जाती है। अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी ये फिल्म 7 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।