
बीते दिनों दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारत ने जीत दर्ज कर पूरी दुनिया में अपना डंका बजाया। भारतीय क्रिकेट टीम ने इस टूर्नामेंट में लगातार जीत दर्ज की और अजेय रथ को सीधा ट्रॉफी के साथ भारत में उतारा। अब चैंपियंस ट्रॉफी के बाद IPL 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं और 22 मार्च से ये टूर्नामेंट शुरू हो रहा है। कोलकाता के क्रिकेट ग्राउंड ईडन गार्डन में 22 मार्च को ओपनिंग सेरेमनी आयोजित की गई है। इस सेरेमनी में बॉलीवुड के 3 स्टार्स भी धूम मचाते नजर आने वाले हैं। इनमें श्रद्धा कपूर, वरुण धवन और सुपरहिट सिंगर अरिजीत सिंह का नाम शामिल है।
बॉलीवुड सितारों की तिकड़ी बांधेगी समां
बता दें कि 22 मार्च को होने वाली IPL 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में श्रद्धा कपूर यहां अपने डांस और ग्लैमर का तड़का लगाएंगी। इसके साथ ही वरुण धवन भी ईडन गार्डन में दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। इन दोनों एक्टर्स के साथ बॉलीवुड के सुपरहिट सिंगर अरिजीत सिंह को भी इन्वाइट किया गया है। यहां अरिजीत सिंह अपने गानों से स्टेडियम में समां बिखेरेंगे। 22 मार्च को IPL 2025 का पहला मुकाबला भी खेला जाना है। इस टूर्नामेंट की खूब धूम रहती है और अब चंद दिनों में इसकी शुरुआत होने जा रही है। अब आईपीएल में क्रिकेटर्स के साथ फिल्मी सितारों की भी ओपनिंग सेरेमनी में धूम देखने को मिलने वाली है।
IPL 2025 की सेरेमनी के बारे में जानें सबकुछ
22 मार्च को आयोजित आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में शुरुआत होगी। शाम 7.30 बजे सबसे पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। इस सेरेमनी में पहले बॉलीवुड के सितारे दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। यहां ओपनिंग सेरेमनी में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर का प्रदर्शन होने वाला है। इसके बाद वरुण धवन भी अपने डांस का तड़का लगाएंगे। वहीं अरिजीत सिंह की भी इस स्टेडियम में सुरीली आवाज सुनने के लिए दर्शक बेताब हैं। अब फैन्स को 22 मार्च का बेसब्री से इंतजार है। अब देखना होगा कि टूर्नामेंट की पहली जीत किसके सिर सजती है।
25 मई को होगा IPL 2025 का फाइनल मुकाबला
बता दें कि आईपीएल करीब 1 महीने तक चलने वाला सबसे पॉपुलर क्रिकेट टूर्नामेंट है। इस टूर्नामेंट का हर साल फैन्स को बेसब्री से इंतजार रहता है। यहां पूरी दुनिया के क्रिकेटर्स अपना दम दिखाते हैं और खूब एंटरटेनमेंट होता है। इस साल भी 22 मार्च से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट की खूब चर्चा है। 22 मई को इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। अब देखना होगा कि इस साल कौन इस खिताब को अपने सिर सजा पाता है।