Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. डिजास्टर कहलाई 600 करोड़ में बनी फिल्म, VFX देख दर्शकों ने पीटा माथा, डायलॉग की खूब उड़ी थी खिल्ली

डिजास्टर कहलाई 600 करोड़ में बनी फिल्म, VFX देख दर्शकों ने पीटा माथा, डायलॉग की खूब उड़ी थी खिल्ली

पिछले कुछ सालों में कई बिग बजट फिल्में रिलीज हुईं, जिन्हें दर्शकों से जरा भी भाव नहीं मिला। ऐसी ही एक फिल्म 2023 में भी आई थी, जिसमें एक से बढ़कर एक सितारे थे, लेकिन फिर भी दर्शकों ने इसे सिरे से नकार दिया। 600 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी थी।

Written By: Priya Shukla
Published : Jan 05, 2025 18:39 IST, Updated : Jan 05, 2025 18:39 IST
adipurush
Image Source : SCREEN GRAB FROM TRAILER बॉक्स ऑफिस पर महा-फ्लॉप साबित हुई थी ये बिग बजट फिल्म

'गणपत' से लेकर 'बड़े मियां छोटे मियां' तक, पिछले कुछ सालों में कई बिग बजट फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरती दिखीं। बड़े स्टार्स और बड़े बजट के बाद भी ये फिल्में दर्शकों को लुभा नहीं पाईं। असर ये हुआ कि मेकर्स को भारी नुकसान उठाना पड़ा और कई स्टार्स के स्टारडम पर भी बट्टा लग गया। 2023 में भी सिनेमाघरों में एक बड़े बजट की फिल्म रिलीज हुई, जिसमें कई बड़े स्टार नजर आए, लेकिन रिलीज होते ही ये फिल्म ट्रोल्स के निशाने पर आ गई। फिल्म के कलाकारों से लेकर लेखक तक की फजीहत हुई, जिससे परेशान होकर सफाई देने के लिए खुद मेकर्स को आगे आना पड़ा। क्या आप इस फिल्म का नाम बता सकते हैं?

मेकर्स की उम्मीदों पर इस फिल्म ने फेर दिया था पानी

हम जिस फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं वो है ओम राउत के निर्देशन में बनी 'आदिपुरुष' की, जो जून 2023 में रिलीज हुई थी। भले ही फिल्म में पैन इंडिया स्टार प्रभास, बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन और सैफ अली खान जैसे स्टार रहे हों, नेशनल अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर ओम राउत और भारत के टॉप प्रोडक्शन हाउस टी-सीरीज इस फिल्म का हिस्सा थे और ये 600 करोड़ के बजट में बनी थी, लेकिन मेकर्स के कुछ काम ना आया। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ऐसी धड़ाम हुई कि इसे डिजास्टर का खिताब मिल गया।

टीजर जारी होते ही ट्रोल्स के निशाने पर आ गई थी फिल्म

जब फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था, तभी से ये ट्रोल्स के निशाने पर आ गई थी। आदिपुरुष की पहली ही झलक ने फैंस को निराश कर दिया था, जिसके बाद दर्शकों ने दर्शकों को विश्वास दिलाने की पूरी कोशिश की कि फिल्म अच्छी होगी, वह इसमें बदलाव करेंगे, लेकिन कुछ काम ना आया। महाकाव्य रामायण पर आधारित आदिपुरुष जब सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो कलाकारों के लुक और डायलॉग्स को लेकर मेकर्स की खूब खिल्ली उड़ी। रावण के लुक से लेकर हनुमान के डायलॉग तक पर सवाल उठे, तो मेकर्स को खुद आगे आकर सफाई पेश करनी पड़ी और माफी मांगनी पड़ी।

डायलॉग्स की भी हुई किरकिरी

बजट की बात करें तो आदिपुरुष का बजट 600 करोड़ के आस-पास था। फिल्म जब रिलीज हुई तो इसके वीएफएक्स देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इसके बजट की तुलना चंद्रयान प्रोजेक्ट से करना शुरू कर दिया। यूजर्स का कहना था कि फिल्म का बजट चंद्रयान प्रोजेक्ट से भी ज्यादा था, इसके बाद भी इसे बड़े पर्दे पर देखना दर्दनाक था। प्रभास की फैन फॉलोइंग के चलते फिल्म को मजबूत शुरुआत मिली, लेकिन नेगेटिव वर्ड-ऑफ-माउथ ने इसे धराशाई कर दिया। फिल्म के डायलॉग्स की तो और भी किरकिरी हुई। असर ये हुआ की ये फिल्म 400 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू सकी और सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार 393 करोड़ के कलेक्शन तक भी बमुश्किल पहुंच सकी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement