भारतीय फिल्म निर्माता और रॉय कपूर फिल्म्स के संस्थापक सिद्धार्थ रॉय किसी पहचान के मोहताज नहीं है। हिंदी सिनेमा को 'सत्याग्रह', 'चेन्नई एक्सप्रेस' से लेकर 'दंगल' और 'बर्फी' जैसी कई शानदार फिल्में दे चुके बॉलीवुड के मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर ने इंडिया टीवी के पॉडकास्ट The Filmy Hustle में अपनी करियर जर्नी शेयर की है। इस दौरान सिद्धार्थ ने बताया कि साउथ मूवीज बॉलीवुड से बेहतर क्यों है। सिद्धार्थ रॉय कपूर के अनुसार, फिल्में बजट या स्टार कास्ट की वजह से नहीं बल्कि कहानी के कारण सुपरहिट होती हैं।
वो फैक्टर जो साउथ को बॉलीवुड से बनाते हैं बेहतर
सिद्धार्थ ने कहा- 'साउथ और बॉलीवुड की ऑडियंस अलग नहीं है क्योंकि आजकल लोग हर जॉनर और भाषा की फिल्में देखना पसंद करते हैं। यह कहना थोड़ा मुश्किल है कि दर्शकों के लिए बेहतरीन क्या है क्योंकि दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री की अपनी-अपनी खूबियां हैं, लेकिन कुछ सालों से साउथ की फिल्में कमाई ही नहीं बल्कि हर मामले में कमाल कर रही हैं। चाहे मूवी की कहानी हो या फिर उसका स्क्रीनप्ले, सब कुछ इतने बेहतरीन तरीके से दर्शकों के सामने पेश किया जाता है कि वह आपकी सोच से परे होता है।' उन्होंने आगे कहा, 'साउथ की फिल्मों की कंटेंट क्वालिटी सच में बहुत अलग है, लेकिन बॉलीवुड में साउथ रीमेक का चलन शुरू हो गया है, जब से गजनी और बॉडीगार्ड सुपरहिट साबित हुई हैं। इसलिए हम कुछ अलग करने का नहीं सोच पा रहे हैं और साउथ में स्टारपावर नहीं बल्कि स्क्रिप्ट पर ध्यान दिया जाता है, जिसकी वजह से लो बजट की फिल्में भी बॉलीवुड की बिग बजट फिल्मों पर भारी पड़ रही हैं।'
सिद्धार्थ रॉय का फिल्मी करियर
सिद्धार्थ के अलावा उनके दोनों भाई कुनाल रॉय कपूर और आदित्य रॉय कपूर भी इंडस्ट्री में अपना सिक्का जमा चुके हैं। सिद्धार्थ रॉय कपूर ने भले ही खुद को बड़े पर्दे से दूर रखा, लेकिन वह अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा लाइमलाइट में रहते हैं। निर्माता ने अपने करियर के दौरान 'रंग दे बसंती', 'देव डी', 'ए वेडनसडे', 'पान सिंह तोमर', 'हैदर', 'चेन्नई एक्सप्रेस', 'बर्फी', 'दंगल', 'द स्काई इज पिंक' और 'ये बैलेट' जैसी शानदार फिल्मों का निर्माण किया।