Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. India TV Poll Results: 'गदर 2', 'ओएमजी 2' और 'जेलर', जानें कौन सी फिल्म देखने के लिए बेताब हैं लोग

India TV Poll Results: 'गदर 2', 'ओएमजी 2' और 'जेलर', जानें कौन सी फिल्म देखने के लिए बेताब हैं लोग

India TV Poll Results: इस हफ्ते कई फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं। टॉप लिस्ट में थिएटर में रिलीज हो रही फिल्मों में 'गदर 2', 'ओएमजी 2' और 'जेलर' शामिल हैं। इनमें से कौन सी फिल्म देखने के लिए लोग इंतजार कर रहे थे? ये जानने के लिए पढ़ें इंडिया टीवी का ये पोल।

Written By: Jaya Dwivedie
Published : Aug 13, 2023 13:02 IST, Updated : Aug 13, 2023 13:04 IST
gadar 2, OMG 2, Jailer
Image Source : INDIA TV 'गदर 2', 'ओएमजी 2' और 'जेलर'।

India TV Poll Results: वीकेंड आ गया है, ऐसे में थिएटर और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई फिल्में धमाल मचा रही हैं। इस हफ्ते बॉलीवुड और हॉलीवुड की कई फिल्में रिलीज हुई हैं। इस लिस्ट में टॉप पर तीन फिल्में रहीं, जिनमें 'गदर 2', 'ओएमजी 2' और 'जेलर' शामिल हैं। इन फिल्मों का फैंस को कितना इंतजार था और वो कौन सी फिल्म देखना ज्यादा पसंद करेंगे ये जानने के लिए  इंडिया टीवी ने एक पोल किया। इस पोल का परिणाम आ गया है, जिससे साफ हो रहा है कि लोग इस हफ्ते कौन सी फिल्म देखना पसंद कर रहे हैं। 

इंडिया टीवी के पोल में फिल्म है नंबर वन

इंडिया टीवी की वेबसाइट और ट्विटर पर किए गए पोल में कुल 8247 लोगों ने हिस्सा लिया। ज्यादातर लोगों ने 'गदर 2' देखने की बात कही। सामने आए आंकड़ों के अनुसार 54 प्रतिशत लोगों का कहना है कि वो 'गदर 2' देखने जाएंगे। वहीं 12.3 प्रतिशत लोगों का कहना है कि OMG 2 देखेंगे। 9.6 फीसदी लोग ऐसे हैं जो साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' देखना चाहते हैं। वहीं 24.1 प्रतिशत लोगों का कहना है कि कोई भी फिल्म नहीं देखेंगे। 

 

'गदर 2' है लोगों की पसंद
'गदर 2', 'ओएमजी 2' और 'जेलर' तीनों ही फिल्में अलग-अलग जॉनर की हैं। तीनों को ही लोगों का प्यार मिल रहा है। इंडिया टीवी के पोल के कुल आंकड़ों पर नजर डाले तो कुल 8247 लोगों में से 4454 लोग 'गदर 2' देखना चाहते हैं। वहीं 1015 लोग ऐसे हैं जो OMG 2 देखना चाहते हैं। 792 लोगों को 'जेलर' देखने का मन है। 1986 लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें कोई भी फिल्म देखने में दिलचस्पी नहीं है। 

ये फिल्में सिनेमाघरों में कर रहीं कमाल
बता दें, 'गदर 2', 'ओएमजी 2' और 'जेलर' तीनों ही सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं। नॉर्थ इंडिया में 'गदर 2' की धूम है। वहीं साउथ में लोगों को 'जेलर' काफी पसंद आ रही है। 'ओएमजी 2' को भी सिनेमाघरों में ठीक रिस्पॉन्स मिल रहा है। 

ये भी पढ़ें: 'गदर 2' कर रही छप्परफाड़ कमाई, बॉक्स ऑफिस पर चली तारा सिंह-सकीना की आंधी!

'गदर 2' ले आई सौतेली बहनों ईशा-अहाना को सनी के करीब, भाई के लिए किया कुछ ऐसा, हर तरफ हो रही वाहवाही!

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement