Independence Day 2023: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बॉलीवुड ने हमेशा देश के लिए कुछ बेहतरीन फिल्में दी हैं। इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन की 'शोले' से लेकर सलमान खान की 'एक था टाइगर' भी शामिल हैं। इस बार भी बी टाउन की इस विरासत को आगे बढ़ाते हुए 15 अगस्त के पहले वाले वीकेंड में अक्षय कुमार की फिल्म 'ओएमजी 2' और सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' रिलीज हुई है। दोनों फिल्मों को दर्शकों का बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला है। ऐसे में आज हम आपको ऐसी फिल्मों की लिस्ट दिखाने जा रहे हैं जो स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुईं, साथ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुईं और आज तक लोगों की फेवरेट लिस्ट में शामिल हैं।
शोले (15 अगस्त 1975)
अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, संजीव कुमार, अमजद खान, हेमा मालिनी और जया बच्चन स्टारर फिल्म 'शोले' बॉलीवुड की अब तक की सबसे बड़ी हिट मानी जाती है। फिल्म के एक-एक टायलॉग लोगों को जुबानी याद हैं।
तेरे नाम (15 अगस्त 2003)
सलमान खान स्टारर यह फिल्म आज भी लोगों की फेवरेट है राधे मोहन के किरदार में सलमान ने जिस तरह से पहले एक उपद्रवी लड़के और फिर प्यार में पागल दीवाने की भूमिका निभाई उसने हर किसी को रुला दिया था।
एक था टाइगर (15 अगस्त 2012)
टाइगर स्पाई सीरीज़ की पहली किस्त 32.93 करोड़ रुपये की भारी भरकम कमाई के साथ ओपन हुई थी। फिल्म ने अपने पहले वीकेंड पर ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली थी। फिल्म ने टोटल 198.78 करोड़ रुपये का लाइफटाइम कलेक्शन किया था। अब जल्द ही इसकी सीक्वल 'टाइगर 3' रिलीज होने वाली है।
वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई अगेन! (15 अगस्त 2013)
ठीक एक दशक पहले अक्षय कुमार की फिल्म ने स्वतंत्रता दिवस पर बॉक्स ऑफिस पर 11. 25 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी। फिल्म ने अपने शुरुआती वीकेंड पर 40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और लाइफटाइम 61 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
'गोल्ड' (15 अगस्त 2018)
इस लिस्ट में अक्षय कुमार की कई फिल्में शामिल हैं, 'गोल्ड' 1948 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में भारत की पहली राष्ट्रीय हॉकी टीम की यात्रा पर आधारित थी। यह एक फिल्म क्रिटिक्स को भी पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर भी खूब चली। रीमा कागती निर्देशित यह फिल्म सऊदी में रिलीज होने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म भी थी।
मिशन मंगल (15 अगस्त 2019)
अक्षय कुमार, विद्या बालन स्टारर 'मिशन मंगल' ने बॉक्स ऑफिस पर भले ही बहुत मोटी कमाई नहीं की। लेकिन देश के स्पेस प्रोग्राम पर बनी यह अपनी तरह की पहली फिल्म थी। आज भी लोग इस फिल्म की तारीफ करते हैं।
'बाटला हाउस' (15 अगस्त 2019)
जॉन अब्राहम को देशभक्ति फिल्मों में देखना सभी को पसंद है। इस फिल्म में भी उनका अंदाज काफी पसंद किया गया था। बाटला हाउस 2008 में दिल्ली को हिला देने वाले वाली आतंकियों से हुई मुठभेड़ पर आधारित थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही क्योंकि इसने पुलिस के हौसले की एक ऐतिहासिक घटना की सच्ची कहानी बताई।
IFFM 2023: सीता रामम, जुबली के साथ इन फिल्मों और वेबसीरीज ने जीते अवॉर्ड, यहां देखिए पूरी लिस्ट