अपनी जबरदस्त अदायगी से लाखों दिलों में अपनी खास जगह बनाने वाली कोंकणा सेन शर्मा ने हाल ही में अपनी मां को लेकर ऐसा खुलासा किया है जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। कोंकणा ने बताया है कि उन्हें घर में रामायण और महाभारत देखने की इजाजत नहीं थी। ये सुनकर आप सब जरूर चौंक गए होंगे? लेकिन ये सच है कि बचपन में कोंकणा सेन को उनकी मां रामायण और महाभारत नहीं देखने देती थीं। साथ ही, कोंकणा ने इस इंटरव्यू के दौरान ये भी बताया कि उन्हें अमेरिकी सोप ओपेरा भी देखने की इजाजत नहीं थी।क्या है इसके पीछे की वजह आइए आपको बताते है।
नहीं थी रामायण और महाभारत देखने की इजाजत
दरअसल कोंकणा सेन को उनकी मां बचपन में रामायण और महाभारत इसलिए नहीं देखने देती थीं, क्योंकि वो चाहती थीं कि उनकी बेटी रामायण और महाभारत देखने से पहले उनको पढ़े और खुद की कल्पना के जरिए उनको जाने। इस बारे में बात करते हुए कोंकणा ने बताया कि, 'मेरी मां ने मुझसे कहा था कि महाकाव्यों के बारे में सबसे पहले आप किसी और की कल्पना के जरिए नहीं बल्कि खुद की कल्पना के जरिए उनको जानिए।' कोंकणा ने इसी इंटरव्यू में आगे यह भी बताया कि रामायण और महाभारत के अलावा उन्हें बोल्ड एंड द ब्यूटीफुल या सांता बारबरा जैसे अमेरिकी सोप को देखने की भी इजाजत नहीं थी, और तो और उनकी मां ने उन्हें कभी भी हिंदी और बंगाली फिल्में देखने की भी इजाजत नहीं दी।
कोंकणा की मां बचपन में करती थीं ऐसा व्यवहार
बता दें कि कोंकणा जब बच्ची थीं तब भी उनकी मां उनके साथ एक एडल्ट की तरह व्यवहार करती थीं। उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'मैं तो बस बच्ची थी। फिर भी, जिस तरह से उन्होंने मेरा पालन-पोषण किया। मुझे हमेशा अपनी खुद की एक जगह दी गई। इसलिए, मुझे लगता है, इससे मुझे अपनी लाइफ में बहुत मदद मिली।'
कोंकणा की फिल्में
कोंकणा के वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार हाल ही में रिलिज हुई फिल्म हिंदी एक्शन थ्रिलर कुत्ते में नजर आई थीं। इसके अलावा वह जल्द ही नेटफ्लिक्स डार्क कॉमेडी सीरीज सूप में दिखने वाली हैं, जिसमें वह मनोज बाजपेयी के साथ अभिनय करती नजर आएंगी।
आखिर आज क्या है खास? गूगल भी कर रहा दिवंगत अभिनेत्री Sridevi को याद
Bigg Boss OTT 2 से निकलते ही जिया शंकर ने खरीदी लग्जरी कार, वीडियो देखकर खुले रह गए लोगों के मुंह