Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. प्रेग्नेंसी के बाद इलियाना डिक्रूज ने पहली बार दिखाई पार्टनर की Photo, लोग बोले- यहां तो कट्टप्पा से भी ज्यादा सस्पेंस!

प्रेग्नेंसी के बाद इलियाना डिक्रूज ने पहली बार दिखाई पार्टनर की Photo, लोग बोले- यहां तो कट्टप्पा से भी ज्यादा सस्पेंस!

Ileana D'cruz जल्द ही मां बनने वाली हैं, लेकिन एक्ट्रेस के पार्टनर का अब तक पता नहीं चला है। फैंस जानना चाहते हैं कि एक्ट्रेस के बच्चे के पिता कौन हैं।

Written By: Jaya Dwivedie
Published : Jun 10, 2023 13:36 IST, Updated : Jun 10, 2023 13:36 IST
Ileana D'cruz
Image Source : INSTAGRAM Ileana D'cruz

रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा संग फिल्म 'बर्फी' से बॉलीवुड में एंट्री करने वालीं Ileana D'cruz ने हाल में ही फैंस को गुड न्यूज दी थी। एक्ट्रेस जल्द मां बनने वाली हैं। एक्ट्रेस ने 2 तस्वीरें शेयर कर अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था। इसके बाद उन्होंने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें भी पोस्ट कीं। इन पोस्ट के सामने आने के बाद से ही लोग बच्चे के पिता के बारे में जानने को बेकरार हैं। ऐसे में एक्ट्रेस ने आज अपने पार्टनर से जुड़ा पोस्ट शेयर किया और बताया कि वो उनका ख्याल किस तरह से रखता है। 

इलियाना से लोग कर रहे सवाल

Ileana D'cruz ने शादी से पहले ही प्रेग्नेंसी का ऐलान कर दिया है। ऐसे में फैंस लगातार एक ही सवाल कर रहे हैं कि बच्चे का पिता कौन हैं। एक्ट्रेस इस बात पर लगातार सस्पेंस बनाए हुए हैं। उन्होंने अब तक बच्चे के पिता के बारे में कुछ भी साझा नहीं किया है। पार्टनर के बारे में सामने आए पोस्ट पर लोग कमेंट कर के पूछ रहे हैं कि इतना सस्पेंस क्यों बनाया जा रहा है। आखिर वो पिता का नाम कब तक छिपाएंगी। एक शख्स ने पूछा कि अगर वो इतना प्यार करता है तो फिर सामने क्यों नहीं आ रहा।

बयां किया मां बनने का अहसास
एक्ट्रेस ने  पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'गर्भवती होना एक खूबसूरत आशीर्वाद है। मैंने नहीं सोचा था कि मैं कभी भी इसका अनुभव करने के लिए तैयार हूं। ये अनुभन भाग्यशाली होने का अहसास कराता है। इसलिए मैं इस यात्रा में होने के लिए खुद को इतना अविश्वसनीय रूप से भाग्यशाली मानती हूं। मैं ये अहसास बयां भी नहीं कर सकती कि अपने भीतर एक जीवन को विकसित होते हुए महसूस करना कितना प्यारा है। ज्यादातर दिनों में मैं अपने बंप को देख कर अभिभूत हो जाती हूं, लगता है वो कह रहा है -मैं आपसे जल्द ही मिलने वाला हूं।'

एक्ट्रेस हो जाती हैं परेशान
वो आगे कहती हैं, 'और फिर कुछ दिन ऐसे होते हैं जो बहुत कठिन होते हैं। इसलिए कोशिश कर रहा हूं। वो दिन भारी लगते हैं और चीजें सिर्फ निराशाजनक लगती हैं। आंखें आंसू से भर आती हैं। फिर अपराधबोध होता है और मेरे दिमाग में एक आवाज घूमती है, जो मुझे परेशान करती है। मुझे आभारी होना चाहिए, इतनी छोटी सी बात पर रोना नहीं चाहिए। मुझे और मजबूत होना चाहिए। अगर मैं पूरी तरह मजबूत नहीं हूं तो मैं किस तरह की मां बनूंगी।'

बच्चे को लेकर कही ये बात
एक्ट्रेस आगे कहती हैं, 'और मुझे नहीं पता कि मैं किस तरह की मां बनूंगी। मैं वास्तव में नहीं जानती। मुझे बस इतना पता है कि मैं इस छोटे से इंसान से इतना प्यार करती हूं, जो अभी इस दुनिया में आया भी नहीं है। और अभी के लिए - मुझे लगता है कि यह काफी है।'

पार्टनर के बारे में कही ऐसी बात
एक्ट्रेस आगे अपने पार्टनर के बारे में कहती हैं, 'जिन दिनों मैं खुद पर दया करना भूल जाता हूं, यह प्यारा आदमी मेरे लिए चट्टान की तरह खड़ा रहता है। वो मुझे थाम लेता है, जब उसे महसूस होता है कि मैं टूट रही हूं और मेरे आंसू पोछ देता है। मुझे हंसाने के लिए चुटकुले सुनाता है। जब मुझे उसकी जरूरत होती है तो वो मुझे गले लगा लेता है। उसके ऐसा करने से सब कुछ इतना कठिन नहीं लगता।'

ये भी पढ़ें: 

 'गदर': फैंस को तारा सिंह ने दिया बंपर सरप्राइज, हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे से गूंजा PVR

 आकाश और श्लोका अंबानी की बेटी का इस खास ग्रंथ से लिया गया है नाम, भाई पृथ्वी ने अलग अंदाज में किया खुलासा

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement