Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. IIFA 2023: 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और 'भूल भुलैया 2' का चला जादू, यहां देखें विनर्स की पूरी लिस्ट

IIFA 2023: 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और 'भूल भुलैया 2' का चला जादू, यहां देखें विनर्स की पूरी लिस्ट

IIFA 2023: इंटरनेशनल इंडियन फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स का आयोजन इस साल अबू धाबी में हो रहा है। टेक्निकल नाइट को फराह खान और राजकुमार राव ने होस्ट किया था।

Written By: Akanksha Tiwari @akankshamini
Published : May 27, 2023 19:40 IST, Updated : May 27, 2023 20:23 IST
IIFA winners
Image Source : TWITTER IIFA winners list

इंटरनेशनल इंडियन फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स 'IIFA' की शानदार शुरुआत हो चुकी है। आईफा का 23वां संस्करण अबू धाबी के यास आइलैंड में हो रहा है, जिसमें शामिल होने के लिए बॉलीवुड के दिग्गज सितारे पहुंचे हैं।  26 मई की रात आईफा के टेक्नीकल अवॉर्ड्स का अनाउंसमेंट किया गया, जिसमें आलिया भट्ट की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 2' ने अपने नाम कई अवॉर्ड्स किए। यहां देखें आईफा अवॉर्ड्स की पूरी लिस्ट..

IIFA 2023 के टेक्नीकल अवॉर्ड्स विनर्स की लिस्ट

बेस्ट सिनेमैटोग्राफी

फिल्म- गंगूबाई काठियावाड़ी

विनर का नाम- संदीप चटर्जी

बेस्ट स्क्रीनप्ले

फिल्म- गंगूबाई काठियावाड़ी
विनर का नाम- संजय लीला भंसाली और उत्कर्षिनी वशिष्ठ

बेस्ट डायलॉग्स

फिल्म- गंगूबाई काठियावाड़ी
विनर का नाम- उत्कर्षिनी वशिष्ठ और प्रकाश कपाड़िया

बेस्ट कोरियोग्राफी

फिल्म- भूल भुलैया 2
विनर का नाम- बॉस्को सीज़र

बेस्ट साउंड डिजाइन

फिल्म- भूल भुलैया 2
विनर का नाम- मंदार कुलकर्णी

बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर

फिल्म- विक्रम वेधा
विनर का नाम- सैम सीएस

बेस्ट एडिटिंग

फिल्म- दृश्यम 2
विनर का नाम- संदीप फ्रांसिस

बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स

फिल्म- ब्रह्मास्त्र पार्ट वन : शिवा
विनर का नाम- डीएनईजी एंड रीडिफाइन

बेस्ट साउंड मिक्सिंग

फिल्म- मोनिका- ओ माय डार्लिंग
विनर का नाम- गुंजन ए. शाह, बिनॉय कुमार डोलोई, राहुल

IIFA 2023 इवेंट

आज यानी 27 मई को IIFA अवॉर्ड्स की मुख्य नाइट है। आज के इवेंट को बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन और विक्की कौशल होस्ट करने वाले हैं। आज के इवेंट में सलमान खान, वरुण धवन, रकुल प्रीत सिंह, कृति सेनन और नोरा फतेही जैसे सेलेब्स स्टेज पर परफॉर्मेंस देने वाले हैं। वहीं इससे पहले टेक्नीकल अवॉर्ड्स नाइट के इवेंट को डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान और एक्टर राजकुमार राव ने होस्ट किया था। इस इवेंट में फेमस रैपर बादशाह, सिंगर अमित त्रिवेदी, सुनिधि चौहान जैसों ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा था।

यह भी पढ़ें: GHKKPM: सई जोशी को शो छोड़ने से पहले मिला ये बड़ा ऑफर! विराट-सत्या को छोड़ इस एक्टर के साथ करेगी रोमांस

'काजोल' को बाहों में लेकर 'तेजू भैया' ने क्लिक कराई Photo! कॉमेंट्स देख नहीं रुकेगी हंसी

Malaika Arora का कातिलाना Photoshoot देख हिलेंगे दिल के तार, Video Viral

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement