Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. IFFM 2023: सीता रामम, जुबली के साथ इन फिल्मों और वेबसीरीज ने जीते अवॉर्ड, यहां देखिए पूरी लिस्ट

IFFM 2023: सीता रामम, जुबली के साथ इन फिल्मों और वेबसीरीज ने जीते अवॉर्ड, यहां देखिए पूरी लिस्ट

IFFM 2023: सीता रामम, जुबली, आगरा ने IFFM 2023 में टॉप फिल्म पुरस्कार जीते, इसके साथ ही रानी मुखर्जी, मोहित अग्रवाल ने टॉप एक्टिंग अवॉर्ड हासिल किया।

Written By: Ritu Tripathi @ritu_vishwanath
Published on: August 11, 2023 18:24 IST
Indian Film Festival of Melbourne 2023- India TV Hindi
Image Source : X Indian Film Festival of Melbourne 2023

Indian Film Festival of Melbourne 2023: इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (IFFM) अवार्ड्स ने एक बार फिर भारतीय फिल्म उद्योग के बेहतरीन सिनेमाई रत्नों का सम्मान किया। ऑस्ट्रेलिया के मध्य में आयोजित होने वाला यह वार्षिक कार्यक्रम, फिल्मों और OTT सीरीज में फैली भारतीय फिल्म बिरादरी की उल्लेखनीय प्रतिभाओं का सम्मान करता है। इस अवॉर्ड्स नाइट में भारतीय सिनेमा और OTT के सर्वश्रेष्ठ लोगों को उनके बेहतरीन योगदान के लिए स्वीकार किया गया। 

रानी मुखर्जी को मिला अवॉर्ड 

मेलबर्न के हैमर हॉल में अपनी भव्यता के साथ आयोजित अवॉर्ड सेरेमनी में एक्टर्स, फिल्म मेकर्स और इंडस्ट्री से जुड़े लोगों की खासी भीड़ देखी गई। 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' के लिए रानी मुखर्जी और मोहित अग्रवाल को टॉप एक्टिंग का अवॉर्ड दिया गया है। जबकि 'सीता रामम' को सर्वश्रेष्ठ फिल्म, 'आगरा' को सर्वश्रेष्ठ इंडी फिल्म, कन्नड़ फिल्म निर्माता पृथ्वी कोनानुर को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक घोषित किया गया। यहां देखिए पूरी लिस्ट: 

सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री

टू किल अ टाइगर

सर्वश्रेष्ठ इंडी फ़िल्म

आगरा 

फ़िल्म में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (पुरुष)

आगरा - मोहित अग्रवाल 

फ़िल्म में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (महिला)

मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे - रानी मुखर्जी 

सर्वश्रेष्ठ निर्देशक

पृथ्वी कोनानुर - हेडिनलेंटू 

सर्वश्रेष्ठ फिल्म

सीता रामम

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वेबसीरीज़ (पुरुष)

विजय वर्मा - दहाड़

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वेबसीरीज़ (महिला)

राजश्री देशपांडे - ए ट्रायल बाय फायर

Shah Rukh Khan से फैन ने पूछा, 'लड़की कैसी पटायें'? सुपरस्टार के जवाब ने जीता लड़कियों का दिल

सर्वश्रेष्ठ सीरीज़

जुबली 

सर्वश्रेष्ठ शॉर्ट फिल्म - पीपुल्स चॉइस

नीलेश नाइक - कनेक्शन क्या हैं 

सर्वश्रेष्ठ शॉर्ट फिल्म - ऑस्ट्रेलिया

मार्क रसेल बर्नार्ड - होम  

सोशल पुरस्कार

इक्वालिटी इन सिनेमा पुरस्कार

"डार्लिंग्स" 

पीपुल्स च्वाइस अवार्ड

पठान 

उभरते वैश्विक सुपरस्टार

कार्तिक आर्यन 

डायवर्सिटी इन सिनेमा पुरुस्कार

मृणाल ठाकुर 

रेनबो स्टोरीज़ पुरस्कार

ओनीर

इसके अलावा 

एक फिल्म निर्माता के रूप में 25 साल पूरे करने के लिए करण जौहर को पुरस्कार दिया गया। 

Khichdi 2: हंसा और प्रफुल्ल के बीच फिर फंसेंगे बापूजी, लोटपोट करने आ रहा है पारेख परिवार 'खिचड़ी 2' के साथ

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement