बॉलीवुड के ग्रीक गॉड के नाम से मशहूर ऋतिक रोशन उन स्टार किड्स में से एक हैं, जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करते ही बॉक्स ऑफिस अपनी पहली फिल्म कहो ना प्यार से करोड़ों रुपए कमाए थे। अपनी एक्शन और रोमांटिक फिल्मों के अलावा वह अपनी फिटनेस से लेकर यूनिक डांस स्टाइल के लिए जाने जाते हैं। ऋतिक रोशन की फिटनेस का राज हर किसी को पता है क्योंकि वह अपने फैंस को आए दिन सोशल मीडिया पर अपने वर्कआउट और डाइट के बारे में हर छोटा-बड़ी अपडेट शेयर करते हैं। ऋतिक रोशन 10 जनवरी को अपना 51 बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले हैं। इतना ही नहीं एक्टर के इंडस्ट्री में 14 जनवरी को 25 साल पूरे होने वाले हैं।
फैंस ने सुपरस्टार को बनाया इंडस्ट्री का ग्रीक गॉड
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन का गुड लुक और उनका चार्म देख कोई भी उनका एक नजर में फैन हो जाएगा। 'The Kris Gethin Podcast' को दिए एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि उन्हें ग्रीक गॉड क्यों कहा जाता है तो उन्होंने कहा, मुझे पहली बार देखने से आपको लगेगा कि मेरी पर्सनेलिटी थोड़ी अलग है और मेरी आंखें हरी है तो मेरा फैंस मुझे ग्रीक गॉड की तरह दिखते हैं।'
बॉक्स ऑफिस पर किया राज
भारत में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर में से एक ऋतिक रोशन ने कई पुरस्कार जीते हैं, जिनमें छह फिल्मफेयर पुरस्कार और चार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए मिले थे। उनकी पहली फिल्म 'कहो ना... प्यार है' (2000) में बॉक्स ऑफिस सुपरहिट हुई थी, जिसके लिए उन्हें कई पुरस्कार मिले। 2000 में आई आतंकवाद पर आधारित फिल्म 'फिजा' और 2001 में आई 'कभी खुशी कभी गम' ने उन्हें एक अलग पहचान दिलाई। 2003 की साइंस फिक्शन फिल्म 'कोई मिल गया', जिसके लिए उन्होंने दो फिल्मफेयर पुरस्कार जीते, यह उनके फिल्मी करियर की सबसे धानदार फिल्मों में से एक है। बाद में उन्होंने इसके सीक्वल 'कृष' (2006) और 'कृष 3' (2013) में सुपरहीरो की भूमिका निभाई। उन्होंने 'धूम 2' (2006) में एक चोर और 'जोधा अकबर' (2008) में मुगल सम्राट अकबर के बेहतरीन किरदारों से नेम फेम कमाया।
ऋतिक रोशन का 2025 में होगा धमाका
डॉक्यू सीरीज 'द रोशन्स', जिसका प्रीमियर 17 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर होगा। इसके अलावा ऋतिक रोशन अपकमिंग एक्शन फिल्म 'वॉर 2' की रिलीज को लेकर भी खूब चर्चा में है।