
बॉलीवुड का पहला सुपरहिट सुपरहीरो और सबका चहेता किरदार कृष रहा है। इस सुपरहीरो सीरीज की 3 फिल्में अब तक रिलीज हो गई हैं और बॉक्स ऑफिस पर खूब हंगामा काट चुकी हैं। अब इस सुपरहीरो सीरीज के चौथे पार्ट की चर्चा भी बीते कुछ समय से सुनने में आ रही है। फिल्म के डायरेक्टर राकेश रोशन भी इसको लेकर बता चुके हैं कि फिल्म बन रही है और जल्द ही इसकी पूरी डिटेल्स सामने आ जाएगी। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि 'कृष-4' अपने बड़े बजट 700 करोड़ रुपयों के फेर में उलझ गई है।
700 करोड़ के फेर में उलझी कृष-4?
बता दें कि साल 2003 में आई फिल्म 'कोई मिल गया' ने भारत को पहला सुपरहिट सुपरहीरो दिया था। इस फिल्म में ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा लीड रोल में नजर आए थे। यहां से शुरू हुआ कृष का सफर अगली किस्त 2006 में कृष के नाम से लेकर आए। ये पार्ट भी हिट रहा और लोगों को खूब पसंद आया। इसके बाद इस सीरीज का तीसरा पार्ट 2013 में रिलीज हुआ था और खूब कमाई की थी। अब करीब 10 साल से लोगों को इस फिल्म के चौथे पार्ट का इंतजार है। लेकिन बीते दिनों राकेश रोशन भी इसको लेकर खुलासा कर चुके हैं फिल्म पर काम चल रहा है। बीते दिनों कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि 700 करोड़ रुपयों के बजट से इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद प्रोड्यूस करने वाले हैं। हालांकि अब बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ ने बड़े बजट और पोस्ट मार्वल एरा के बाद बाजार में मंदी के चलते इस प्रोजेक्ट से खुद को अलग कर लिया है। हालांकि प्रोड्यूसर्स ने इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
बड़े बजट से बनी धांसू सुपरहीरो वाली फिल्म?
बता दें कि बॉलीवुड सुपरहीरो की कहानियां बताने में हॉलीवुड से बहुत पीछे है। बॉलीवुड के पास इकलौता सुपरहिट सुपरहीरो कृष ही है जिसे अभी तक खूब प्यार मिला है। वहीं हॉलीवुड प्रोडक्शन मार्वल ने अब तक सुपरहीरोज की झड़ी लगा दी है। अब देखना होगा कि कृष-4 कब तक सिनेमाघरों में देखने को मिल सकती है। ये फिल्म 700 करोड़ रुपयों के बड़े बजट से बनाई जा सकती है। हालांकि अब बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ आनंद के साथ डील टूटने के बाद राकेश रोशन नए रास्तों पर काम कर रहे हैं। साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि जल्द ही इस फिल्म को लेकर नए अपडेट सामने आ सकते हैं।