Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. हैंडसम हंक ऋतिक रोशन ने शेयर किया 'वेधा' का नया लुक, किसी ने कहा 'Hottie' तो किसी ने कहा 'Sassy & Classy'

हैंडसम हंक ऋतिक रोशन ने शेयर किया 'वेधा' का नया लुक, किसी ने कहा 'Hottie' तो किसी ने कहा 'Sassy & Classy'

इस फोटो को जो कोई भी देख रहा है तारीफ करते नहीं थम रहा है। इस तस्वीर में ऋतिक सफेद शर्ट और चश्मे में नजर आ रहे हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : April 24, 2022 8:16 IST
Hrithik Roshan
Image Source : INSTA/HRITHIK ROSHAN Hrithik Roshan 

हैंडसम हंक ऋतिक रोशन का हर कोई दिवाना है। उम्र के इस पड़ाव में भी वो आज भी बिल्कुल यंग नजर आते हैं। इन दिनों वो अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट फिल्म ‘विक्रम वेधा’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म से ऋत‍िक और सैफ अली खान का फर्स्ट लुक पहले ही जारी हो चुका है, जिन्हें काफी पसंद किया गया था। अब ऋतिक ने विक्रम वेधा के अपने लुक की एक तस्वीर शेयर की है।

ऋत‍िक ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर लिखा 'तूफान से पहले की शांत‍ि #channelingvedha'। 

इस फोटो को जो कोई भी देख रहा है तारीफ करते नहीं थम रहा है। इस तस्वीर में ऋतिक सफेद शर्ट और चश्मे में नजर आ रहे हैं। साथ उन्होंने दाढ़ी बढ़ा रखी है। इस लुक में वो काफी कूल लग रहे हैं। फोटो शेयर होते ही वायरल होने लगी है। साथ ही लोग इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। 

न्यूलीवेड Alia Bhatt ने बिल्ली के साथ दिया खूबसूरत पोज, फ्लॉन्ट की डायमंड रिंग

एक यूजर ने लिखा- 'इतने हैंडसम।' तो वहीं दू,रे यूजर में लिखा  'Sassy & Classy'। किसी ने उन्हें 'हॉटी'  कहकर पुकारा तो किसी ने 'एवरग्रीन' कहकर उनकी तारीफ की। फोटो पर कमेंटों की बौछार हो रही है।  ऋतिक के फैंस फोटो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।

बता दें कि विक्रम वेधा एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है जो एक गैंगस्टर को पकड़ने और मारने के लिए एक पुलिस अधिकारी के मिशन के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में ऋतिक वेधा की भूमिका निभाएंगे, जबकि सैफ अली खान पुलिस अधिकारी विक्रम के रूप में नजर आएंगे। इसके अलावा राधिका आप्टे और रोहित सराफ भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement