Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'जवान' फिल्म में मां के रोल के लिए शाहरुख ने दीपिका को कैसे मनाया, किंग खान ने सुनाया दिलचस्प किस्सा

'जवान' फिल्म में मां के रोल के लिए शाहरुख ने दीपिका को कैसे मनाया, किंग खान ने सुनाया दिलचस्प किस्सा

'जवान' में दीपिका पादुकोण अपने छोटे से किरदार से फैंस के दिलों पर छा गई हैं। इसमें दीपिका मां की भूमिका में नजर आ रही हैं, जिसके लिए शाहरुख खान ने उन्हें इस तरह से मनाया था।

Written By: Sarika Swaroop
Published : Sep 16, 2023 7:57 IST, Updated : Sep 16, 2023 8:27 IST
Shah Rukh khan , Deepika padukone, Jawan
Image Source : DESIGN दीपिका पादुकोण Jawan में मां का रोल करने के लिए कैसे मानीं

शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचा रही है। फिल्म में शाहरुख को डबल रोल और कई अलग-अलग वेशों में दिखाया गया है, जो फैंस को खूब एंटरटेन कर रहा है। सिर्फ शाहरुख खान ही नहीं फिल्म में नजर आ रहे और भी किरदारों की फैंस खूब सराहना कर रहे हैं। उन्हीं में से एक किरदार दीपिका पादुकोण की भी है। ‘पठान’ में शाहरुख खान के साथ जबरदस्त केमिस्ट्री दिखाने के बाद दीपिका पादुकोण ने फिल्म ‘जवान’ में भी कैमियो किया है। हालांकि इस फिल्म में दीपिका एक छोटे से किरदार में नजर आ रही हैं, लेकिन इस छोटे से किरदार में ही दीपिका ने फिल्म में जान डाल दी है।फैंस को उनका काम बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है। जवान में फैंस ने दीपिका पादुकोण का वो अवतार देखा, जिसे शायद अब तक दीपिका ने कभी भी सिल्वर स्क्रीन पर नहीं निभाया है।दीपिका पहली बार इस फिल्म में मां के किरदार में नजर आई हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दीपिका से फिल्म में मां का रोल निभाने के लिए पूछने में किंग खान को कितनी झिझक हुई थी? शाहरुख ने खुद ये पूरा किस्सा अपने हालिया इंटरव्यू में बताया है। 

'जवान' के लिए दीपिका ने नहीं ली कोई फीस

दरअसल हाल ही में फिल्म 'जवान' की सक्सेस प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई थी। इस इवेंट में शाहरुख के अलावा फिल्म के डायरेक्टर एटली, दीपिका पादुकोण, सान्या मल्होत्रा, रिद्धि डोगरा और लेहर खान भी मौजूद नजर आए। इसी इंवेट के दौरान  शाहरुख और दीपिका ने कुछ ऐसे खुलासे किए, जिसके बारे में शायद ही आपको पता हो। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए हमें ये पता चला कि इस फिल्म के लिए दीपिका ने कोई फीस नहीं ली है। वहीं इसी दौरान शाहरुख ने ये भी खुलासा किया कि दीपिका को उन्होंने इस रोल के लिए कैसे मनाया था। 

दीपिका को कैसे मनाया मां के रोल के लिए शाहरुख ने सुनाया किस्सा 

जवान फिल्म के सक्सेस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शाहरुख ने बताया कि 'जब एटली ने मुझे बताया कि वो फिल्म में एक कैमियो के लिए दीपिका को लेना चाहते हैं और वो चाहते थे कि ये ऑफर लेकर मैं दीपिका से बात करुं और उन्हें कन्विंस करूं। तो मैं थोड़ा हिचक गया था। मुझे याद है, पठान के सेट पर ही मैंने दीपिका से इस फिल्म के बारे में बात की थी।' 

मां का रोल एक्सेप्ट कर दीपिका ने कर दिया था शाहरुख को सरप्राइज

शाहरुख आगे कहते हैं, 'उस दिन हम बेशर्म रंग गाने की शूटिंग कर रहे थे। मैं उन्हें सेट पर देख रहा था और पास में मेरी मैनेजर पूजा खड़ी थीं उन्हें मैंने कहा कि तुम जाओ और दीपिका से पूछो कि क्या वो मेरी अगली फिल्म में मां को रोल प्ले करना चाहेंगी। पूजा दो सेकेंड में वापस आ गईं और उन्होंने कहा कि दीपिका ने हामी भर दी है। वो कह रही हैं, जब शाहरुख कहें, मैं तैयार हूं। शाहरुख ने बताया कि वो दीपिका के जवाब से सरप्राइज हो गए थे। दीपिका ने प्रूव कर दिया कि वो बड़ी दिल वाली एक्ट्रेस हैं। शाहरुख ने दीपिका के बारे में बात करते हुए आगे ये भी कहा कि, 'दीपिका को हमने पागल बना दिया था। उसने सोचा था कि मैं एक छोटा सा रोल करने आई थी। लेकिन उनके साथ हमने पूरी फिल्म शूट कर ली। इसके बाद शाहरुख ने दीपिका का शुक्रिया भी अदा किया।' 

शाहरुख से बहुत प्यार करती हैं दीपिका 

वहीं दीपिका ने भी इस रोल से जुड़ने पर अपनी बात कही है। उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा कि, 'मैं प्रोजेक्ट 'के' की शूटिंग के सिलसिले में हैदराबाद में थी। एटली मेरे पास आए और मुझे नरैशन सुनाने लगे थे। कहानी सुनने के एक मिनट में ही मैंने कहा कि अपना टाइम वेस्ट क्यों कर रहे हो। मैं इस रोल के लिए राजी हूं। मेरे लिए लेंथ मायने नहीं रखता है।इसका इंपैक्ट बहुत जरूरी है। दूसरी बात यह भी है कि हर कोई मेरे शाहरुख के प्यार से वाकिफ है, वो जब कहेंगे, मैं वहां रेडी रहूंगी।'

 

Comedian Bharti Singh: कॉमेडियन भारती सिंह को कमर में लगी गंभीर चोट, आनन-फानन में ले जाना पड़ा अस्पताल

बॉलीवुड में बढ़ रहीं लेडी माफिया, आलिया भट्ट से लेकर ईशा तलवार निभा चुकी हैं गैंगस्टर्स की भूमिका

Shah Rukh Khan करेंगे 2023 में तीसरा बड़ा धमाका, अनाउंस की फिल्म 'डंकी' की रिलीज डेट

 

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement