Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया से कैसे बन गए 'बादशाह'? बिग बी के सामने मशहूर रैपर ने बताई कहानी

आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया से कैसे बन गए 'बादशाह'? बिग बी के सामने मशहूर रैपर ने बताई कहानी

कौन बनेगा करोड़पति के फिलाने एपिसोड में बादशाह ने बताया है कि कैसे उनका ये नाम पड़ा?

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : December 15, 2021 22:14 IST
Badshah
Image Source : INSTAGRAM/BADSHAH आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया से कैसे बन गए 'बादशाह'? बिग बी के सामने मशहूर रैपर बताई कहानी

Highlights

  • शुरुआत में बादशाह का नाम कूल इक्वल था।
  • बादशाह नाम रखने के पीछे उन्होंने शाहरुख खान से जुड़ा एक किस्सा रैपर ने बताया।

रैपर बादशाह ने शो 'कौन बनेगा करोड़पति 13' में अपने स्टेज नेम के पीछे की कहानी का खुलासा किया। वह 'शानदार शुक्रिया' एपिसोड के लिए गायिका नेहा कक्कड़ के साथ एक विशेष अतिथि के रूप में दिखाई देने वाले हैं। एक बातचीत के दौरान, होस्ट अमिताभ बच्चन ने बादशाह से पूछा कि उनका असली नाम आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया है, उनके मंच के नाम के पीछे का कारण क्या है।

बादशाह इसके पीछे के कारण का खुलासा करते हुए कहा कि शुरूआत में मेरा एक नाम 'कूल इक्वल' था, जो मेरी ई-मेल आईडी थी, फिर मैंने इसे अपने मंच के नाम के रूप में इस्तेमाल किया। उसके बाद, मैं नाम बदलने और एक नया मंच नाम खोज रहा था। मैं शाहरुख सर (शाहरुख खान) का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं और उस समय के आसपास, उनकी फिल्म 'बादशाह' (1999) रिलीज हुई थी। तब से, मेरा नाम 'बादशाह' है।

बाद में बिग बी ने बादशाह से पूछा कि अगर वह रैपर होते तो उनके स्टेज का नाम क्या होता? इस पर बादशाह ने कहा, "एबी बेबी ।"

'कौन बनेगा करोड़पति 13' सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है।

(इनपुट-आईएएनएस)

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement