
बॉलीवुड की चंद हीरोइन्स ही हॉलीवुड में अपना जलवा दिखा पाई हैं। लेकिन कुछ हीरोइन्स ने हॉलीवुड के सुपरहिट हीरोज के साथ फिल्म की और बॉक्स ऑफिस पर खूब गर्दा उड़ाया। अब ऐसी ही एक बॉलीवुड हसीना के साथ हॉलीवुड हीरो ने पुरानी फिल्म की एक फोटो शेयर की तो फैन्स हीरोइन के पति जो खुद भी बॉलीवुड स्टार हैं उनकी मौज लेने लगे। इस फोटो को देख कुछ फैन्स ने मजाक करते हुए कमेंट्स किया कि 'भाई मैं तो नहीं सहता।' हॉलीवुड हीरो के साथ बॉलीवुड हसीना की ये फोटो वायरल हो रही है और फैन्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की सुपरहिट एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और हॉलीवुड के एक्शन हीरो विन डीजल की। दीपिका ने बीते कुछ साल पहले विन डीजल के साथ 'ट्रिपल एक्स रिटर्न ऑफ जेंडर केज' नाम की फिल्म की थी। इस फिल्म में दीपिका ने विन डीजल के साथ इंटीमेट सीन्स भी दिए थे। अब बीते रोज विन डीजल ने दीपिका के साथ एक फोटो शेयर की है। जिसमें दीपिका उनके कंधे पर हाथ रखकर खड़ी हैं। इस तस्वीर को देख फैन्स भी मजाक में दीपिका के पति रणवीर सिंह की मौज लेने लगे। कुछ फैन्स ने कमेंट्स में दीपिका की खूबसूरती की तारीफ करते नजर आए। तो वहीं कुछ ने मजाक करते हुए कमेंट किया कि रणवीर भाई मैं तो नहीं सहता।
2017 में आई थी दोनों की हिट फिल्म
बता दें कि दीपिका पादुकोण साल 2017 में आई हॉलीवुड फिल्म 'ट्रिपल एक्स रिटर्न ऑफ जेंडर केज' फिल्म में नजर आई थी। इस फिल्म में दीपिका के साथ हॉलीवुड के सुपरहिट हीरो विन डीजल लीड रोल में नजर आए थे। ये फिल्म रिलीज होते ही खूब हिट रही थी। साथ ही इस फिल्म में दीपिका पादुकोण ने धमाकेदार एक्शन भी किया था। अब इस फिल्म को याद करते हुए विन डीजल ने एक पुरानी तस्वीर शेयर की है। जिसमें दीपिका और विन दोनों साथ में पोज देते नजर आ रहे हैं। फिल्म में दीपिका के एक्शन की भी खूब तारीफ हुई थी। हालांकि इस फिल्म के बाद दीपिका ने किसी दूसरी हॉलीवुड की बड़ी फिल्म में काम नहीं किया है। लेकिन इस फिल्म में दीपिका का अहम किरदार था। फिल्म को हॉलीवुड के डायरेक्टर डीजे कारूसो रहे थे और विन, दीपिका के साथ डोनी येन भी लीड रोल में नजर आए थे।
सीधे अगले साल पर्दे पर दिखेंगी दीपिका पादुकोण?
बता दें कि दीपिका पादुकोण बीते दिनों मां बनी हैं। अपने मैटरनिटी दिनों को एंजॉय कर रहीं दीपिका पादुकोण आखिरी बार 'सिंघम अगेन' में नजर आई थीं। इससे पहले प्रभास के साथ फिल्म कल्कि में दीपिका ने दमदार किरदार निभाया था। अब दीपिका की इस साल कोई भी फिल्म पाइपलाइन में नहीं है। हालांकि आईएमडीबी के मुताबिक अगले साल 2026 में दीपिका 'लव एंड वॉर' फिल्म में स्क्रीन पर नजर आने वाली हैं। इसके साथ ही द इंटर्न नाम की फिल्म में भी दीपिका काम कर रही हैं। अब देखना होगा कि दीपिका के फैन्स उन्हें कब पर्दे पर देख पाते हैं।