Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. हिंदी को लेकर अजय देवगन ने किच्चा सुदीप के बयान पर किया पलटवार, तो सुदीप ने यूं दिया जवाब

हिंदी को लेकर अजय देवगन ने किच्चा सुदीप के बयान पर किया पलटवार, तो सुदीप ने यूं दिया जवाब

एक इवेंट पर पहुंचे कन्नड़ अभिनेता सुदीप ने कहा कि हिंदी अब राष्ट्रभाषा नहीं है जिसपर अजय देवगन ने प्रतिक्रिया दी है।

Edited by: Sushma Kumari @ISushmaPandey
Updated : April 27, 2022 23:55 IST
Ajay Devgn and Kiccha Sudeepa
Image Source : INSTAGRAM/ KICHCHASUDEEPA/ AJAYDEVGN Ajay Devgn and Kiccha Sudeepa

Highlights

  • साउथ के स्टार किच्चा सुदीप के राष्ट्रभाषा पर दिए बयान पर बहस शुरू हो गई है।
  • अजय देवगन ने सुदीप से पूछा कि अगर हिंदी अब राष्ट्रभाषा नहीं है, तो उनकी मातृभाषा की फिल्मों को हिंदी में क्यों डब किया जाता?

इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर साउथ और बॉलीवुड फिल्में एक के बाद एक रिलीज हो रही हैं। वहीं मेकर्स भी दर्शकों का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इस बीच साउथ के स्टार किच्चा सुदीप के राष्ट्रभाषा पर दिए बयान पर बहस शुरू हो गई है। दरअसल, 'केजीएफ: चैप्टर 2' को मिली जबरदस्त सफलता के बाद एक्टर ने एक प्रोगाम के दौरान कह दिया कि हिंदी अब राष्ट्रभाषा नहीं है। 

Confirm! सलमान खान की फिल्म Kabhi Eid Kabhi Diwali में नजर आएंगे आयुष शर्मा

अब इस पर 'रनवे 34' के अभिनेता-निर्देशक अजय देवगन ने प्रतिक्रिया दी है। अजय ने ट्वीट करते हुए सुदीप से पूछा कि अगर हिंदी अब राष्ट्रभाषा नहीं है, तो उनकी मातृभाषा की फिल्मों को हिंदी में क्यों डब किया जाता है? साथ ही उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि हिंदी हमेशा से हमारी राष्ट्रभाषा रही है और रहेगी।

अजय देवगन ने अपने ट्विटर पर सुदीप को टैग करते हुए लिखा, 'किच्चा सुदीप, मेरे भाई अगर आपके अनुसार हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा नहीं है, तो आप अपनी मातृभाषा में बनी फिल्मों को हिंदी में डब करके क्यों रिलीज करते हैं? हिंदी हमारी मातृभाषा राष्ट्रभाषा थी, है और हमेशा रहेगी। जन गण मन।'

इसके बाद कन्नड़ अभिनेता ने धड़ाधड़ तीन ट्वीट कर डाले। उन्होंने अजय को जवाब देते हुए लिखा- हैलो अजय सर, मैंने जिस वजह से ये बात कही थी वो बिल्कुल अलग थी, मुझे लगता है वो वजह आप तक पहुंच गई होगी। बाकी जब हम सामने से मिलेंगे तब मैं आपको बताऊंगा कि मैंने ये स्टेटमेंट क्यों दिया। ये स्टेटमेंट देकर मैं किसी को हर्ट या प्रोवोक या किसी तरह की बहसबाज़ी नहीं शुरू करना चाहता था।  मैं ऐसा क्यों करूंगा सर। मैं देश की हर भाषा से प्यार और रिस्पेक्ट करता हूं। 

दूसरे ट्वीट में सुदीप ने लिखा - 'मैं चाहता हूं कि इस टॉपिक को यहीं रोक दिया जाए। मैंने बिल्कुल अलग वजह से ये लाइन बोली थी। आपको बहुत प्यार और रिस्पेक्ट। जल्द मिलेंगे।'

सुदीप यहीं नहीं रुकें उन्होंने इसके बाद भी एक और ट्वीट किया। ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा- 'और सर, आपने जो मैसेज हिंदी में लिखा वो मैं समझ गया। वो इसलिए क्योंकि हम सभी हिंदी भाषा की रिस्पेक्ट करते हैं, उससे प्यार करते हैं और हमने हिंदी सीखी है। नो ऑफेंस सर लेकिन क्या होता अगर मैं इस सिचुएशन में कन्नड़ा भाषा में रिप्लाई करता. क्या हम इंडिया से बिलॉंग नहीं करते सर?'

कन्नड़ अभिनेता के इस ट्वीट के बाद अजय ने जवाब देते हुए लिखा - हैलो सुदीप, आप अच्छे दोस्त हैं। गलतफहमी को क्लियर करने के लिए थैंक्यू। इस इंडस्ट्री का होने के नाते मैं इसके बारे में हमेशा सोचता रहता हूं। हम सभी भाषाओं की रिस्पेक्ट करते हैं और हम उम्मीद करते हैं कि हर कोई हमारी भाषा का भी सम्मान करेगा।'

 

जानिए क्या था पूरा मामला 

एक इवेंट पर पहुंचे कन्नड़ अभिनेता सुदीप ने कहा था कि 'आज बॉलीवुड पैन इंडिया फिल्में बना रहा है।' आगे उन्होंने कहा कि- 'हिंदी अब राष्ट्रभाषा नहीं है। बॉलीवुड अब तेलुगू और तमिल फिल्में में डबिंग करके सफलता पाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। आज हम ऐसी फिल्में बना रहे हैं, जो हर जगह रिलीज हो रही है।'

IIFA 2022: आनंद एल राय की 'अतरंगी रे' ने आईफा 2022 में बड़ी जीत हासिल की

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement