Highlights
- हिजाब विवाद को लेकर शबाना आजमी-कंगना आमने-सामने
- शबाना आजमी ने हिजाब को लेकर कंगना से पूछा ये सवाल
- हिजाब विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है
Hijab Controversy: देश में हिजाब पहनने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। कर्नाटक से उठा ये विवाद कई दिनों से जारी है और अब इस मुद्दे को लेकर बॉलीवुड एक्टर्स भी सोशल मीडिया पर खुलकर अपनी राय लिख रहे हैं। एक्ट्रेस कंगना रनौत ने गुरुवार को हिजाब विवाद पर एक पोस्ट शेयर की। इसके बाद वरिष्ठ एक्ट्रेस शबाना आजमी ने उसको लेकर कंगना को जवाब दिया है।
कंगना रनौत विवादित मुद्दों पर अपनी राय खुलकर रखती हैं। कंगना ने हिजाब विवाद पर लिखा है, "अगर हिम्मत दिखाना चाहती हैं तो अफगानिस्तान में बुर्का न पहनें.. आजाद होना सीखें, खुद को पिंजरे में न रखें ..।" कंगना ने आनंद रंगनाथन की एक पोस्ट का स्क्रीनशॉट लेकर इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था।
अब इस बात को लेकर शबाना आजमी ने लिखा- "अगर मैं गलत हूं तो बताएं, अफगानिस्तान एक धार्मिक राज्य है और जब मैंने पिछली बार चेक किया था तो भारत एक धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक गणराज्य था?"
बता दें, शबाना आजमी का हिजाब विवाद पर ये दूसरा पोस्ट था। इससे पहले भी उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें लड़कियों ने तिरंगे वाला हिजाब पहना थी। साथ ही शबाना ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को टैग भी किया था। हालांकि, इसको लेकर शबाना को ट्रोल भी किया गया।