Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'हाई रेटेड गबरू' Guru Randhawa कर रहे हैं बॉलीवुड डेब्यू, इस दिग्गज अभिनेता के साथ शेयर करेंगे स्क्रीन

'हाई रेटेड गबरू' Guru Randhawa कर रहे हैं बॉलीवुड डेब्यू, इस दिग्गज अभिनेता के साथ शेयर करेंगे स्क्रीन

सिंगर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं। गुरु अब तक कई फिल्मों में सुपरहिट सॉन्ग और एल्बम दे चुके हैं। फैंस गुरु रंधावा (Guru Randhawa) को बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित हैं।

Written By : IANS Edited By : Akanksha Tiwari Published : Oct 01, 2022 11:21 IST, Updated : Oct 01, 2022 11:21 IST
Guru Randhawa
Image Source : INSTAGRAM/GURURANDHAWA गुरु रंधावा कर रहे हैं बॉलीवुड डेब्यू

Highlights

  • गुरु रंधावा सिंगिंग के बाद एक्टिंग में करने वाले हैं
  • फिल्म में अनुपम खेर के साथ नजर आएंगे गुरु रंधावा
  • आगरा के परिवार पर आधारित है फिल्म की कहानी

फेमस पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) अब अभिनय की दुनिया में कदम रखने वाले हैं। गुरु रंधावा (Guru Randhawa) बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) की 532वीं फिल्म से डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म का टाइटल अभी तक फाइनल नहीं हुआ है। अनुपम खेर (Anupam Kher) ने सोशल मीडिया पर गुरु रंधावा के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसके बाद से ये कंफर्म हो गया है कि गुरु रंधावा (Guru Randhawa) भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। फिल्म निर्माता अमित भाटिया की इस कॉमेडी फिल्म की कहानी आगरा के परिवार पर आधारित है। 

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 Premiere: जानें कब और कहां देख सकेंगे 'बिग बॉस 16', बदले नियम के साथ देखें पूरी डीटेल्स

अनुपम खेर (Anupam Kher) द्वारा शेयर की गई तस्वीर में उनकी पीठ कैमरे की तरफ है क्योंकि दोनों फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं। अनुपम खेर, गुरु रंधावा की इस तस्वीर के बैकग्राउंड में गुरु का फेमस ट्रैक 'हाई रेटेड गबरू' भी सुनाई दे रहा है। अनुपम खेर (Anupam Kher) ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, 'मैं अपनी 532वीं स्क्रिप्ट पढ़ रहा हूं और यह उनकी पहली है! भले ही वह पहले से ही एक सुपर स्टार हैं। देवियों और सज्जनो! पेश है गुरुरंधावा - अभिनेता! उन्हें अपना प्यार और आशीर्वाद दें! जय माता दी!

Vikram Vedha Box Office Collection Day 1: ऋतिक-सैफ की फिल्म ने ओपनिंग डे पर की औसत कमाई, जानें कितना हुआ कलेक्शन

वहीं गुरु रंधावा ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'अपनी पहली फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ रहा हूं और यह उनकी 532वीं फिल्म है। मैं एक नया कलाकार हूं और खेर साहब एक लीजेंड हैं। हालांकि, उन्हें लीजेंड कहलाने से नफरत है। आप लोग एक गायक के रूप में मेरे प्रति बहुत उदार और दयालु रहे हैं। अब मुझे एक अभिनेता के रूप में अपने सफर में आपके प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है। मैं बहुत मेहनत करने का वादा करता हूं। मैं इससे बेहतर लांच के लिए नहीं कह सकता था। रब राखा।' 

यह भी पढ़ें: Shruti Haasan ने मारी हॉलीवुड की इस बिग बजट वेबसीरीज में एंट्री, जानिए क्या है किरदार

फिल्म को लेकर अमित भाटिया ने कहा, 'आखिरकार, सबसे बहुप्रतीक्षित रहस्य खत्म हो गया है। मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि गुरु रंधवा मेरे साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत कर रहे हैं, और मैं इसे लेकर बहुत उत्साहित हूं। मुझे लगता है कि गुरु, अनुपम खेर और सई भारतीय सिनेमा में रोशनी लाने जा रहे हैं, और मैं इस अद्भुत तिकड़ी को पहली बार बड़े पर्दे पर दिखाने के लिए उत्सुक हूं। मैं दर्शकों को यह दिखाने के लिए इंतजार नहीं कर सकता कि हमारे पास क्या है उनके लिए और पोस्ट पर दर्शको की प्रतिक्रिया देखने के बाद, मैं अभिभूत हूं।'

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement