Highlights
- डायरेक्टर ने किया था रिजेक्ट
- शरीरिक बनावट के कारण झेला रिजेक्शन
- फिर राज कपूर संग मिला था बड़ा ब्रेक
Hema Malini Birthday: हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री में कई खूबसूरत हसीनाएं आई और गईं लेकिन बॉलीवुड की 'ड्रीम गर्ल' (Dream Girl Hema Malini) की खूबसूरती के आगे किसी का कोई मुकाबला नहीं है। आज भी लोग हेमा मालिनी की सुंदरता की मिसालें देते हैं। लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि 74 की उम्र तक लोगों के दिलों पर राज करने वालीं हेमा मालिनी को भी अपने दुबलेपन के कारण बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ा था। आज हेमा मालिनी अपना 74वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर जानते हैं उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें...
डायरेक्टर ने किया था रिजेक्ट
इसमें कोई शक नहीं कि हेमा मालिनी का नाम उन चुनिंदा सितारों में शुमार है, जिन्होंने न सिर्फ अपनी दम पर अपने लिए एक बड़ा मुकाम बनाया है। उनकी एक्टिंग हो या विनम्र स्वभाव या उनकी दिलकश अदाएं हर बात ने लोगों का दिल जीता। लेकिन इन्हीं मलिकाए हुस्न हेमा मालिनी को एक समय डायरेक्टर ने यह कहकर फिल्म में मौका नहीं दिया था कि वह बहुत दुबली हैं। हेमा की पहली तमिल फिल्म के वक्त निर्देशक ने कहा था कि हेमा का नाम ठीक नहीं है इसलिए इसे बदलकर सुजाता रख दिया जाए। साथ ही उस डायरेक्टर का कहना था कि हेमा बहुत दुबली हैं इसी वजह से बाद में उन्हें फिल्म से हटा दिया गया। बाद हेमा का किरदार बाद में वेननिरदाई निर्मला को मिला था।
मां की खुशी के लिए बनीं एक्टर
हेमा मालिनी का जन्म 16 अक्टूबर, 1948 को तमिलनाडु के अम्मानकुडी में हुआ था। छोटी उम्र में अपने करियर की शुरुआत करने वालीं हेमा ने अलग- अलग भाषाओं में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। लेकिन आपको जानकार आश्चर्य होगा कि हेमा मालिनी कभी एक्टिंग में अपना करियर नहीं बनाना चाहती थीं। उन्होंने अपनी मां जयालक्ष्मी की खुशी के लिए इस प्रोफेशन को चुना था। जब पहली तमिल फिल्म से हेमा को निकाला गया तो उनकी मां ने उन्हें क्लासिकल डांस सिखाने की जिम्मेदारी उठाई। जिसके बाद आज देश की टॉप क्लासिकल डांसर्स में हेमा मालिनी का नाम शामिल है।
राज कपूर संग रखा बॉलीवुड में कदम
हेमा मालिनी ने सीधे बतौर लीड एक्ट्रेस करियर की शुरुआत नहीं की, बल्कि कई फिल्मों छोटे छोटे रोल किए। तकरीबन चार साल के लंबे स्ट्रगल के बाद उन्हें राज कपूर की फिल्म 'सपनों का सौदागर' में लीड रोल करने का मौका मिला। ये फिल्म हेमा की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म थी। राज कपूर की फिल्म से डेब्यू मिलते ही बॉलीवुड में हेमा का दौर शुरू हो गया। इसके बाद उन्होंने कभी मुड़कर नहीं देखा।
Mili Trailer Releases: जान्हवी कपूर की हालत देख कांप जाएगी रूह, जम जाएगा रगों में बहता खून