1984 में शेखर सुमन ने रेखा के साथ फिल्म 'उत्सव' से अपने अभिनय की शुरुआत की थी। 3 दशकों से अधिक के करियर में उन्होंने होस्टिंग, एक्टिंग और सिंगिंग में अपना हाथ आजमाया और अपने टैलेंटेड से दर्शकों का दिल जीत लिया। हाल ही में उन्हें संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी' में नवाब जुल्फिकर अहमद के रूप में देखा गया था। तब से वह अपने इस किरदार को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस बीच उन्होंने 90 के दशक की भारतीय अभिनेत्री रेखा की तारीफ करते हुए कहा की उनके जैसे कोई भी हिंदी सिनेमा में नहीं हो सकता है।
शेखर सुमन ने रेखा की तारीफ में पढ़े कसीदे
बॉलीवुड बबल के साथ एक मजेदार चैट सेगमेंट में शेखर सुमन ने अभिनेत्री रेखा की खूब तारीफ की। जब अभिनेता से पूछा गया कि जब भी वह रेखा जी का नाम सुनते हैं तो उन्हें क्या लगता है, तो उन्होंने कहा, 'रेखा जी के लिए अलग से एक इंटरव्यू देना पड़ेगा। यदि मैं उनके बारे में कम बोलूंगा तो ये न केवल उनके साथ बल्कि मेरे साथ भी अन्याय होगा, लेकिन मैं बस इतना कह सकता हूं कि वह सिर्फ एक खूबसूरत एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि बहुत अच्छी इंसान भी हैं। वह इस धरती की सबसे खूबसूरत इंसान हैं।'
अभिनेत्री रेखा जैसे कोई नहीं
शेखर सुमन ने आगे कहा कि 'रेखा एक शानदार अभिनेत्री हैं फिर चाहे उनकी आवाज हो, चाहे उनका गाना हो या फिर उनकी दिल छू लेने वाली शायरी हो, जिस तरह से वह जीवन को गहराई से समझती हैं वह सच में काबिले तारीफ है। ऐसे तो हजारों, लाखों अभिनेत्रियां आती और जाती हैं, लेकिन रेखा जी सिर्फ एक हैं। हिंदी सिनेमा की मल्टी टैलेंटेड भारतीय अभिनेत्री रेखा जैसा कोई नहीं हो सकता है।'
शेखर सुमन का प्रोफेशनलिज्म
संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी' में नवाब जुल्फिकर का किरदार निभाकर एक बार फिर लाइमलाइट बोटर ने वाले शेखर सुमन ने रेखा के साथ दो फिल्में की है। फिल्म 'उत्सव' और 'संसार' में काम किया है। 1984 में रिलीज हुई फिल्म 'उत्सव' में शेखर सुमन को अभिनेत्री रेखा संग काम करने का मौका मिल गया था। अपनी डेब्यू फिल्म में ही शेखर ने रेखा संग अपनी शानदार केमिस्ट्री दिखाई थी।