Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. हरिहरन ने बॉलीवुड के नए गानों को लेकर कही ऐसी बात, सुनकर रीमिक्स करने वालों के छूट जाएंगे पसीने

हरिहरन ने बॉलीवुड के नए गानों को लेकर कही ऐसी बात, सुनकर रीमिक्स करने वालों के छूट जाएंगे पसीने

Hariharan on Bollywood Music: बॉलीवुड को कई दमदार गाने देने वाले हरिहरन एक बार फिर अपने नए अलबम 'मनमर्जी' को लेकर चर्चा में हैं। इंडिया टीवी से खास बातचीत में उन्होंने बॉलीवुड के नए गानों को लेकर एक खास बात कही है।

Written By: Ritu Tripathi @ritu_vishwanath
Published : Feb 15, 2023 15:57 IST, Updated : Feb 15, 2023 15:59 IST
Hariharan
Image Source : INSTAGRAM_HARIHARANFANS Hariharan

Hariharan on Bollywood Music: 'तू ही रे...', 'कभी मैं कहूं, कभी तुम कहो...', 'सुन री सखी...' 80 के दशक से आज तक बॉलीवुड के कई बेहतरीन गानों को अपनी आवाज से सजाने वाले सिंगर हरिहरन एक बार फिर सुर्खियों में हैं। पद्मश्री और दो राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हरिहरन अब अपना नया अलबम लेकर आ रहे हैं। इस मौके पर इस अलबम के कंपोजर बिक्रम घोष और हरिहरन ने अपने इस नए प्रोजेक्ट को लेकर इंडिया टीवी से खास बातचीत की है। इस बातचीत में हरिहरन ने बॉलीवुड के नए गानों से लेकर पुराने दौर तक पर खास बात की है। इस बातचीत में उन्होंने रीमिक्स कल्चर पर ऐसी बात कही जिसे सुनकर रीमिक्स करने वालों के पसीने छूट जाएंगे। 

हद से ज्यादा रीमिक्स हैं गलत

इन दिनों लगातार गानों के रीक्रिएशन और रीमिक्स होने को लेकर जब हरिहरन से सवाल किया गया कि उन्हें ये गाने कैसे लगते हैं तो उन्होंने कहा गानों को रीक्रिएट करना गलत नहीं है लेकिन हद से ज्यादा कुछ भी हो तो ठीक नहीं लगता। उन्होंने कहा, 'संगीत में नया क्रिएशन बहुत जरूरी है। जो बन चुका है उसे रीक्रिएट करने से काम नहीं चलेगा। क्योंकि रीमिक्स कभी भी मेन स्ट्रीम म्यूजिक नहीं माना जा सकता।'

खुद को 90s के लिए प्रिजर्व किया 

हरिहरन ने बॉलीवुड में 80 के दशक में एंट्री ली और 90 के दशक में वह फेम पाया जिसके वो हकदार थे। उन्होंने भजन, रोमांटिक और सेड सॉन्ग हर तरह के गानों में अपनी आवाज दी। नौशाद, आरडी बर्मन से लेकर बॉलीवुड के कई दिग्गज म्यूजिक डायरेक्टर्स के साथ काम किया। जब उनसे पूछा कि उन्हें बॉलीवुड में एंट्री के कई साल तक नाम पाने के लिए इंतजार करना पड़ा, तो उन्हें कैसा महसूस हुआ? इस पर हरिहरन ने कहा , 'मुझे कभी बहुत ज्यादा स्ट्रगल नहीं करना पड़ा बड़े-बड़े म्यूजिक डायरेक्टर्स ने उन्हें अच्छे गाने दिए। गिनती में भले ही वह कम हों लेकिन मुझे कई बेहतरीन गाने मिले। लेकिन अब मैं ये मानता हूं कि भले ही मैं 80s में बॉलीवुड में आ गया था लेकिन मैंने खुद को 90s के लिए प्रिजर्व करके रखा था।' 

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में होगी दिशा वकानी की वापसी? असित मोदी ने कहा- जल्द दिखेंगी दया भाभी

रोमांटिक कव्वाली को लेकर हैं एक्साइटेड

हरिहरन अब अपना नया म्यूजिक अलबम 'मनमर्जी' लेकर आ रहे हैं। इसमें 5 गाने हैं और सभी अलग-अलग जोन के गाने हैं। जिनमें से एक कव्वाली भी है। लेकिन यह कव्वाली सूफी नहीं बल्कि रोमांटिक है। इसे लेकर हरिहरन काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। इसे कंपोज करने वाले बिक्रम घोष का कहना है कि इस पूरे अलबम में उन्होंने हर गाने पर बड़े प्रयोग किए हैं, सभी गाने काफी सूदिंग हैं, जो बार बार सुनने का दिल करेगा। 

Naseeruddin Shah अब वेबसीरीज में निभाएंगे शहंशाह अकबर का किरदार, मुगल साम्राज्य के खुलेंगे कई राज

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement