नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या ने बीते 18 जुलाई को ही तलाक का ऐलान करके सबको हैरान कर दिया था। कपल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि दोनों ने अपनी 4 साल की शादी खत्म करने का फैसला लिया है। तलाक एनाउंसमेंट से पहले ही नताशा अपने बेटे अगस्त्य को लेकर अपने होमटाउन सर्बिया चली गईं। इन दिनों नताशा अपने बेटे अगस्त्य के साथ सर्बिया में ही हैं। अब अलग होने के बाद हार्दिक और नताशा ने अपने बेटे अगस्त्य का जन्मदिन मनाया। दोनों ने नन्हे अगस्त्य के लिए अलग-अलग पोस्ट शेयर किए और बेटे को बर्थडे विश किया।
नताशा और हार्दिक ने बेटे को दी बर्थडे की शुभकामनाएं
नताशा और हार्दिक का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। नताशा ने अगस्त्य के साथ तस्वीरों की एक सीरीज साझा की और बेटे को बर्थडे विश किया। जबकि हार्दिक ने भी अपने बेटे को शुभकामनाएं देते हुए एक वीडियो साझा किया। नताशा ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बेटे के साथ ढेरों तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें कहीं उन्हें बेटे को गले लगाते देखा गया तो कहीं वह बेटे के साथ पोज करती दिखीं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए नताशा ने बेटे को बर्थडे विश किया। एक्ट्रेस ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा- 'हैप्पी बर्थडे माय बूबा। मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं।'
हार्दिक ने बेटे के साथ शेयर किया वीडियो
दूसरी तरफ हार्दिक ने भी बेटे के बर्थडे पर एक बेहद प्यारा वीडियो शेयर किया। वीडियो में हार्दिक को बेटे के साथ मस्ती करते देखा जा सकता है। वीडियो शेयर करते हुए हार्दिक ने बेटे के लिए अपने इमोशन्स जाहिर किए हैं। क्रिकेटर ने कैप्शन में लिखा- 'आप मुझे हर दिन आगे बढ़ाते रहते हैं! क्राइम में मेरे साथी को जन्मदिन मुबारक हो, मेरे पूरे दिल से, मेरे आगू ❤️ आपके लिए मेरा प्यार शब्दों से परे है।'
नताशा ने पेरेंटिंग पर लिखा था पोस्ट
भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और उनकी पत्नी, अभिनेत्री नताशा ने हाल ही में अपने तलाक का ऐलान किया था और इसके बाद दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में व्यस्त हो गए। नताशा जहां बेटे अगस्त्य के साथ सर्बिया में समय बिताती नजर आईं, वहीं हार्दिक भी अपने काम में व्यस्त हैं। पिछले दिनों नताशा ने पेरेंटिंग पर भी एक पोस्ट साझा किया था, जिसमें उन्होंने पेरेंट्स से अपने बच्चों पर ज्यादा सख्त ना होने की बात कही थी। एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में लिखा- “अपने बच्चों पर कठोर मत बनो क्योंकि दुनिया एक कठिन जगह है। यह कठिन नहीं है, प्रिये। यह कठिन भाग्य है। तथ्य यह है कि जब वे आपके लिए पैदा होते हैं, तो आप उनकी दुनिया होते हैं, और वे आपसे प्यार करते हैं।