भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलियाई टीम के बीच रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमना-सामना हुआ। दोनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में विश्व कप के फाइनल मैच को देखने बॉलीवुड के सितारे भी पहुंचे। इस दौरान कई क्रिकेटर्स की पत्नियां भी मौजूद रहीं। विराट कोहली और केएल राहुल की पत्नियां अनुष्का शर्मा और अथिया शेट्टी भी खेल देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद थीं। टीम इंडिया को चीयर करते हुए उनकी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहे थे। यहां तक कि दोनों स्टैंड्स में भी एक-दूसरे के बगल ही बैठे थीं। इसी बीच हिंदी कमेंट्री बॉक्स में मौजूद हरभजन सिंह ने दोनों एक्ट्रेसेज के बारे में कुछ ऐसा कहा कि इनके फैंस को गुस्सा आ गया। हरभजन की बात लोगों को जरा भी पसंद नहीं आई और उनको खूब खरीखोटी सुनाई गई।
हरभजन ने दिया था ये बयान
कमेंट्री के दौरान हरभजन ने कहा, 'उन्हें क्रिकेट का कोई ज्ञान नहीं है, वे शायद फिल्मों के बारे में बात कर रहे हैं।' इसके तुरंत बाद से ही हरभजन को अनुष्का शर्मा और अथिया पर अपनी टिप्पणी के लिए एक्स (पहले ट्विटर) पर सभी की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
एक्स यूजर ने पढ़ाया हरभजन को पाठ
एक एक्स यूजर ने लिखा, 'शर्म आनी चाहिए हरभजन सिंह को जो कमेंटरी सेक्शन में बैठकर बेतुकी टिप्पणी कर रहे हैं।' वहीं एक और एक्स यूजर ने लिखा,'कुछ दिन पहले हरभजन सिंह ने पूछा था कि इंजमाम क्या पी रहे थे। लगता है इंजी भाई ने इसमें से कुछ उन्हें दे दिया और अब ये नशे में हैं।' एक और भड़के हुए यूजर ने लिखा, 'हरभजन सिंह जिस दुस्साहस के बारे में बात कर रहे हैं कि अनुष्का और अथिया फिल्मों के बारे में कैसे बात कर रही होंगी क्योंकि वे क्रिकेट के खेल को नहीं समझते हैं..राष्ट्रीय मीडिया में!'
यहां देखें एक्स पोस्ट
नेटिजेन्स ने लगाई क्लास
एक यूजर तो काफी भड़क गया और उसने हरभजन सिंह की पत्नी पर निशाना साधते हुए कहा, 'हरभजन सिंह हो सकता है कि आपकी पत्नी क्रिकेट के बारे में ज्यादा कुछ न जानती हों, लेकिन अनुष्का और अथिया को एक ही नजरिए से आंकना लैंगिक टिप्पणी है। मुझे आशा है कि आप अपने मित्र रज्जाक से नहीं सीख रहे होंगे।' इतने पर मामला रुका नहीं एक यूजर ने लिखा, 'हरभजन सिंह को बोलने से पहले सोचना चाहिए। आपके कहने का मतलब यह है कि अनुष्का और अथिया क्रिकेट के बारे में नहीं बल्कि फिल्मों के बारे में बात करेंगी क्योंकि उन्हें खेल की बहुत कम समझ है। उनके पति क्रिकेट खेलते हैं तो उन्हें ज्ञान क्यों नहीं होगा?'
यहां देखें एक्स पोस्ट
कुछ ऐसा रहा था मैच
बता दें, ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप फाइनल में भारत को पछाड़ दिया और छठी बार ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। उन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 240 रनों का लक्ष्य दिया। वैसे भारतीय गेंदबाजों ने पहले पावरप्ले में तीन महत्वपूर्ण विकेट लेकर कम स्कोर का बचाव करने की कोशिश की, लेकिन इसके बाद भी ऑस्ट्रेलिया ने शानदार तरीके से खेलते हुए जीत दर्ज की। ट्रैविस माइकल हेड और मार्नस लाबुशेन के बीच मजबूत साझेदारी देखने को मिली। ऑस्ट्रेलिया ने 241 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया और छह विकेट से मैच जीत लिया। फाइनल मैच हारने के बाद भारतीय प्रशंसकों का दिल टूट गया।
ये भी पढ़ें: IND Vs AUS मैच से पहले ही कपिल देव ने मनाया जश्न, इस हसीना के साथ किया कुर्ताफाड़ डांस
शुभमन गिल को चियर करने पहुंचीं सारा तेंदुलकर, IND Vs AUS मैच से पहले शेयर किया क्यूट वीडियो