Highlights
- 18 और 19 अगस्त को जन्माष्टमी है
- जन्माष्टमी के मौके पर आप बॉलीवुड के गाने सुन सकते हैं
Happy Janmashtami 2022: जन्माष्टमी का त्यौहार आने वाला है और इस मौके पर गानों की धूम रहती है। हमारी फिल्मों में भी बहुत से ऐसे गाने हैं जो राधा-कृष्णा के प्रेम का जश्न मनाते हैं। आज हम आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे ही गानों के बारे में बताने वाले हैं जिन गानों के बिना जन्माष्टमी का त्यौहार अधूरा है। इस बार जन्माष्टमी 18 और 19 अगस्त 2022 को मनाई जा रही है। इस मौके पर देखिए बॉलीवुड के वो खूबसूरत गाने जो आपके त्यौहार को और भी बेहतरीन बना सकते हैं।
राधा कैसे ना जले
आमिर खान और ग्रेसी सिंह की फिल्म 'लगान' का गाना 'राधा कैसे ना जले' जन्माष्टमी पर खूब बजाया जाता है। इस गाने को उदित नारायण और आशा भोंसले ने अपनी आवाज दी है।
Shefali Shah: कोरोना की चपेट में आईं शेफाली शाह, पोस्ट शेयर कर दी फैंस को जानकारी
राधा तेरी चुनरी
आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की डेब्यू फिल्म 'स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर' का गाना 'राधा तेरी चुनरी' भी जन्माष्टमी के मौके पर खूब बजता है।
ओ कान्हा सो जा रहा
'बाहुबली 2' के गाने 'कान्हा सो जा जरा' को भी आप जन्माष्टमी के मौके पर सुन सकते हैं। अनुष्का शेट्टी और प्रभास पर फिल्माया गया ये गाना बहुत प्यारा है।
वो कृष्णा है
विवेक ओबरॉय पर फिल्माया ये गाना भी आप जन्माष्टमी के मौके पर सुन सकते हैं।
मैया यशोदा
'हम साथ साथ हैं' का गाना मैया यशोदा जन्माष्टमी के मौके पर खूब सुनाई देता है।