Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. लगातार मिल रही धमकी... 'हमारे बारह' पर हुआ विवाद तो बढ़ी अन्नू कपूर की घबराहट, पुलिस से मांगी सुरक्षा

लगातार मिल रही धमकी... 'हमारे बारह' पर हुआ विवाद तो बढ़ी अन्नू कपूर की घबराहट, पुलिस से मांगी सुरक्षा

अभिनेता के अनुसार, कुछ अज्ञात लोग उन्हें जान से मारने और रेप की धमकी दे रहे हैं। इसी के साथ अन्नू कपूर ने पुलिस सुरक्षा की भी डिमांड की है। एक्टर ने गुजारिश की है कि सिर्फ फिल्म का टीजर देखकर जल्दबाजी में कोई भी फैसला लेने से बचें।

Written By: Priya Shukla
Published : May 28, 2024 13:00 IST, Updated : May 28, 2024 13:00 IST
annu kapoor
Image Source : IMDB 7 जून को रिलीज होगी 'हमारे बारह'।

अन्नू कपूर एक बार फिर अपनी फिल्म और इस फिल्म को लेकर हो रहे विवादों के चलते सुर्खियों में हैं। पिछले दिनों ही अभिनेता की अपकमिंग फिल्म 'हमारे बारह' का टीजर जारी किया गया था, जिसे लेकर विवाद छिड़ गया है। सिर्फ आम लोगों में ही नहीं कुछ पॉलिटिकल पार्टी भी अन्नू कपूर की मूवी के टाइटल और कॉटेंट को लेकर आपत्ति जाहिर कर रहे हैं। अब अन्नू कपूर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उनका कहना है कि हमारे बारह के कलाकारों और क्रू को लगातार धमकी दी जा रही है। अभिनेता के अनुसार, कुछ अज्ञात लोग उन्हें जान से मारने और रेप की धमकी दे रहे हैं। इसी के साथ अन्नू कपूर ने पुलिस सुरक्षा की भी डिमांड की है। एक्टर ने गुजारिश की है कि सिर्फ फिल्म का टीजर देखकर जल्दबाजी में कोई भी फैसला लेने से बचें।

जल्दबाजी में फैसला ना लें

हमारे बारह को लेकर लगातार बढ़ते विरोध के बीच अन्नू कपूर ने एक वीडियो मैसेज जारी किया है। इस वीडियो में अभिनेता दर्शकों से रिक्वेस्ट कर रहे हैं कि वह सिर्फ फिल्म का टीजर देखकर जल्दबाजी में कोई फैसला ना लें। अन्नू कपूर के अनुसार, ये फिल्म सामाजिक मुद्दे पर आधारित है। वीडियो में अभिनेता ने कहा- 'ये फिल्म सिर्फ महिला सशक्तिकरण और महिलाओं के अधिकारों की वकालत करती है। आप सभी पहले फिल्म देखें और इसके बाद ही कोई धारणा बनाएं या अपना फैसला दें। सबको अपनी बात कहने की आजादी है, लेकिन इस तरह किसी को गाली नहीं देनी चाहिए। गा या जान से मारने की धमकी न दें। हम इन चीजों से डरने वाले नहीं हैं।'

'उचित सुरक्षा' की लगाई गुहार

वीडियो में अन्नू कपूर आगे महाराष्ट्र पुलिस और गृह मंत्रालय से उचित सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। अन्नू कपूर ने आगे कहा, 'हमने यह फिल्म महिला सशक्तिकरण के बारे में बात करने के लिए बनाई है। ये लगातार बढ़ती जनसंख्या के बारे में बात करती है। हमारा इरादा किसी भी जाति, धर्म या समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं है।'

फिल्म का बदल चुका है नाम

बता दें कि सोमवार जैसे ही फिल्म को लेकर विवाद शुरू हुआ, मेकर्स ने ऐलान किया कि सेंसर बोर्ड के निर्देश पर फिल्म का टाइटल बदला जा रहा है। दरअसल, इस फिल्म का टाइटल पहले 'हम दो हमारे बारह' था, लेकिन जैसे ही इसे लेकर विवाद शुरू हुआ, इसका टाइटल बदलकर 'हमारे बारह' कर दिया गया। ये फिल्म 7 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement