Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'लगान' और 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' जैसी सुपरहिट फिल्मों की एक्ट्रेस ने पकड़ी आध्यात्म की राह, अब ऐसी जिंदगी जीती हैं ग्रेसी सिंह

'लगान' और 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' जैसी सुपरहिट फिल्मों की एक्ट्रेस ने पकड़ी आध्यात्म की राह, अब ऐसी जिंदगी जीती हैं ग्रेसी सिंह

Gracy Singh Birthday: आमिर खान के संग 'लगान' और संजय दत्त के साथ 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' जैसी सुपरहिट फिल्में देने वालीं ग्रेसी सिंह, सालों से बड़े पर्दे से गायब हैं। उनके जन्मदिन पर जानिए उनसे जुड़ी लेटेस्ट अपडेट...

Written By: Ritu Tripathi @ritu_vishwanath
Published : Jul 20, 2023 9:38 IST, Updated : Jul 20, 2023 9:41 IST
Gracy Singh Birthday
Image Source : INSTAGRAM Gracy Singh Birthday

Gracy Singh Birthday: भोला-भाला चेहरा, बोलती हुई आंखें, दिल जीतने वाली स्माइल और चहकती हुई आवाज... ये सारी खूबियां एक साथ मिलकर हर दिल की धड़कनें बढ़ाने के लिए काफी हैं। कुछ ऐसी ही खूबियों वाली एक्ट्रेस हैं ग्रेसी सिंह, जिनके मासूम चेहरे और गजब की एक्टिंग ने एक ही फिल्म से उन्हें स्टार बना दिया था। लेकिन अब सालों से ग्रेसी सिंह बड़े पर्दे से दूर हैं, तो उनके फैंस के मन में यह सवाल जरूर आता है कि अब वह कहां हैं और क्या कर रही हैं? तो आपको बता दें कि ग्रेसी सिंह अब आध्यात्म की राह पर चल पड़ी हैं। उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनसे जुड़ी खास बातें और उनकी कुछ ताजा तस्वीरें...  

आध्यात्म की राह चलीं ग्रेसी सिंह 

ग्रेसी सिंह को आखिरी बाद टीवी शो 'संतोषी मां' में लीड किरदार निभाते हुए देखा गया था। उनके चेहरे की सौम्यता उन्हें इस किरदार के लिए परफेक्ट बनाती है। शो काफी हिट रहा लेकिन इसके बाद से ग्रेसी सिंह टीवी से भी गायब हो गईं। आपको बता दें कि ग्रेसी सिंह ब्रह्मकुमारी की सदस्य हैं। वह इन दिनों ज्यादातर समय ब्रह्मकुमारी आश्रम के कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर बिताती हैं। जिसकी तस्वीरें और वीडियोज वह सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। 

भरतनाट्यम डांसर हैं ग्रेसी सिंह 

20 जुलाई 1980 को दिल्ली के एक सिख परिवार में जन्म लेने वाली ग्रेसी सिंह ने स्कूल के दौरान ही डांस करने लगी थीं। उन्होंने 90 के दशक में ‘प्लानेट’ नाम का डांस ग्रुप ज्वॉइन किया और आर्ट्स से ग्रेजुएशन में एडमीशन लिया।  अपने डांस ग्रुप के साथ वह कई बार मुंबई आती रहती थीं, इसी बीच उन्होंने टीवी के लिए एक ऑडिशन दे दिया, जिसमें वह सिलेक्ट हो गईं। 

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक, ये अपकमिंग बायोपिक फिल्में बॉक्स ऑफिस पर मचाएंगी धमाल

इस टीवी सीरियल से मिला ब्रेक  

ग्रेसी सिंह ने 1997 में टीवी सीरियल 'अमानत' से करियर की शुरुआत की। यह 7 बहनों वाले एक परिवार की कहानी थी जिसमें ग्रेसी का रोल सबको काफी पसंद आया था। इसके 2 साल भी पूरे नहीं हुए थे कि आशुतोष गावरिकर ने अपनी फिल्म 'लगान' में गौरी के किरदार के लिए उन्हें सिलेक्ट कर लिया। यह फिल्म ऑस्कर तक गई और ग्रेसी का करियर भी आसमान में पहुंच गया। इसके बाद ग्रेसी ने 'मुन्ना भाई एमबीबीएस', 'गंगाजल' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया।    

पुराने जमाने की ये एक्ट्रेस थीं काफी खूबसूरत, पहले की तस्वीर देखकर आपको भी हो जायेगा प्यार

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement