Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. गोविंदा और कृष्णा अभिषेक की खत्म हुई लड़ाई, मामा ने आखिरकार कर दिया 'भांजे' को माफ

गोविंदा और कृष्णा अभिषेक की खत्म हुई लड़ाई, मामा ने आखिरकार कर दिया 'भांजे' को माफ

गोविंदा ने आखिरकार सार्वजनिक रूप से अपने भांजे कृष्णा अभिषेक को माफ कर दिया है।

Written by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published : June 14, 2022 19:09 IST
गोविंदा और कृष्णा अभिषेक
Image Source : TWITTER गोविंदा और कृष्णा अभिषेक

मुंबई: सुपरस्टार गोविंदा ने अपने भांजे और अभिनेता-हास्य अभिनेता कृष्णा अभिषेक को माफ कर दिया है और दोनों के बीच का झगड़ा आखिरकार खत्म हो गया है। मामा गोविंदा ने सार्वजनिक रूप से कृष्णा अभिषेक की माफी स्वीकार कर ली है। मनीष पॉल के हालिया पॉडकास्ट के दौरान, गोविंदा ने दोनों के बीच लंबे समय से चल रहे कोल्ड वॉर को समाप्त कर दिया, जिसकी शुरूआत कृष्णा ने अपने मामा पर अस्पताल में अपने बच्चों से मिलने नहीं आने का आरोप लगाने के साथ की थी।

'हद कर दी आपने' के अभिनेता ने बाद में ऐसा दावा करने के लिए उन्हें झूठा बताया। लेकिन, अब दोनों ने अपने टूटे रिश्ते को सुधार लिया है। गोविंदा को वीडियो में यह कहते हुए देखा जा सकता है, "आप मेरी पसंदीदा बहन के बच्चे हैं। मुझे उससे बहुत प्यार मिला है। आप लोगों को उससे वह प्यार नहीं मिला। मुझे इसका बहुत दुख है। लेकिन मैं ऐसा नहीं हूं। मेरे व्यवहार को अपने दुख का कारण मत बनने दो। खुश रहो।"

कृष्णा ने वीडियो के कमेंट सेक्शन में लिखा, "लव हिम टू" दिल और गले लगाने वाले इमोजी के साथ।

इनपुट- आईएएनएस

ये भी पढ़िए -

सलमान खान को बिश्नोई गिरोह ने क्यों भेजा था धमकी भरा खत? महाराष्ट्र गृह विभाग ने बताई इसकी वजह

बर्गर किंग ने जुगाड़ से कराया था Hrithik Roshan से अपना एड, ऋतिक ने कहा- ये ठीक नहीं किया

श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर को मिली बेल, ड्रग्स में हिरासत में लिया गया था

सारा अली खान और कार्तिक आर्यन को आई सुशांत सिंह राजपूत की याद, किया ये इमोशनल पोस्ट

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement