Sunday, November 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कभी BO का बादशाह था सुपरस्टार, अब आया बुरा समय? पहले लगी गोली अब चुनाव प्रचार के बीच ही बिगड़ गई तबीयत

कभी BO का बादशाह था सुपरस्टार, अब आया बुरा समय? पहले लगी गोली अब चुनाव प्रचार के बीच ही बिगड़ गई तबीयत

गोविंदा बॉलीवुड के ऐसे स्टार हैं जिन्होंने कभी बॉक्स ऑफिस पर राज किया है। 90 के दशक में गोविंदा का जादू ऐसा था कि हर फिल्म हिट होती थी। लेकिन बीते कुछ दिनों से गोविंदा का समय ठीक नहीं चल रहा है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published on: November 17, 2024 12:29 IST
Govinda - India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM गोविंदा

90 के दशक के सुपरस्टार रहे गोविंदा का स्टारडम ऐसा था कि उनके कई डायलॉग क्लासिक बन गए। अपने दौर में गोविंदा के नाम से ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर छप्पड़फाड़ कमाई किया करती थीं। लेकिन अपनी लेट-लतीफी की आदत से पूरी शोहरत गंवा बैठे। समय का पहिया घूमा और गोविंदा के करियर में ऐसा समय आया जब बॉलीवुड ने उन्हें दरकिनार कर दिया। बीते दिनों खुद ही पैर में गोली मारने के बाद सुर्खियों में रहे गोविंदा इन दिनों बुरे दौर से गुजर रहे हैं। बीते रोज महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान भी गोविंदा की तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करया गया है। गोविंदा बीते रोज शिवसेना शिंदे गुट के उम्मीदवारों का प्रचार करने मैदान में उतरे थे। लेकिन रोडशो के दौरान उनके सीने में दर्द उठा और बीच रैली से ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

90 के दशक में थे बॉक्स ऑफिस के किंग

गोविंदा ने 1986 में फिल्म 'लव 86' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म के बाद गोविंदा ने इल्जाम, तन-बदन, दादागीरी, प्यार करके देखो, खुदगर्ज और सिंदूर जैसी कई फिल्मों में अपने टैलेंट का दम दिखाया और स्टार बन गए। लेकिन 90 के दशक में गोविंदा की स्टारडम का ऐसा जोदू लोगों पर चला कि एक साथ 20-20 फिल्मों में काम करने लगे। गोविंदा के करियर का ये स्वर्णिम दौर था। गोविंदा ने इस दौर में कई सुपरहिट फिल्में दीं और बॉक्स ऑफिस किंग बन गए। लेकिन इसी दौरान में गोविंदा अपने सेट पर लेट जाने लगे। धीरे-धीरे ये सिलसिला बढ़ता चला गया और लोगों ने गोविंदा से किनारा करना शुरू कर दिया। इसके बाद गोविंदा का भी समय बदल गया और 2000 के दशक के अंत तक गोविंदा का जादू खत्म होने लगा। 

10 साल से हिट फिल्मों का इंतजार?

गोविंदा ने 2010 के बाद से साइड रोल करना शुरू कर दिया है। लेकिन फिर भी गोविंदा को कम फिल्में मिलना शुरू हो गईं। गोविंदा ने 2010 के दशक में कई फिल्में कीं लेकिन कोई खास तारीफें नहीं बटोर पाए। लंबे समय से गोविंदा किसी बड़ी फिल्म में नजर नहीं आए हैं। फिल्मी करियर डगमगाने के बाद गोविंदा ने फिर से सियासी गलियारों में वापसी की है। अब शिवसेना की तरह से गोविंदा चुनाव का प्रचार भी कर रहे हैं। बीते दिनों गोविंदा ने अपनी रिवॉल्वर साफ करते समय खुद के पैर में गोली मार ली थी। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के बाद गोविंदा ठीक हो गए थे और घर चले गए थे। अब बीते रोज गोविंदा की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें फिर से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement