Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. गोल्डन ग्लोब्स 2025: इस भारतीय फिल्म के हाथ से फिसला अवॉर्ड, 'शोगुन' का दिखा जलवा, देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट

गोल्डन ग्लोब्स 2025: इस भारतीय फिल्म के हाथ से फिसला अवॉर्ड, 'शोगुन' का दिखा जलवा, देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट

गोल्डन ग्लोब्स 2025 अवॉर्ड की घोषणा हो गई है। भारतीय फिल्म के हाथ इस बार निराशा लगी है। दो नामांकन हासिल करने के बाद भी फिल्म को अवॉर्ज नहीं मिला। यहां देखें अवॉर्ड जीतने वाले विजेताओं की पूरी लिस्ट।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Jan 06, 2025 10:04 IST, Updated : Jan 06, 2025 10:08 IST
golden globes 2025
Image Source : INSTAGRAM गोल्डन ग्लोब्स 2025 अवॉर्ड के विजेताओं की पूरी लिस्ट।

2025 के अवॉर्ड शोज की शुरुआत अब हो चुकी है। गोल्डन ग्लोब्स 2025 के विजेताओं की पूरी सूची अब सामने आ चुकी है। हॉलीवुड ने कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्स में बेवर्ली हिल्टन में फिल्म और टेलीविजन से जुड़े सितारों के बीच गोल्डन ग्लोब्स 2025 का आयोजन किया गया। एमिलिया पेरेज को सबसे ज्यादा नॉमिनेशन्स मिले। द बियर, शोगुन, विकेड और चैलेंजर्स भी विनर्स की लिस्ट में दबदबा बनाते नजर आए। कॉमेडियन निक्की ग्लेसर ने इस समारोह की मेजबानी की। ब्रूटलिस्ट सबसे ज्यादा नामांकन के साथ ड्रामा श्रेणी में सबसे ऊपर है।

भारतीय फिल्म को मिली निराशा

भारत ने पायल कपाड़िया की 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' के साथ इस अवॉर्ड नाइट में नॉमिनेशन हासिल करके जगह बनाई थी।। छाया कदम, कनी कुसरुति और दिव्या प्रभा अभिनीत यह फिल्म सर्वश्रेष्ठ गैर-अंग्रेजी फिल्म के लिए नामांकित हुई और पायल को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के लिए भी नामांकित किया गया था। फिलहाल दोनों ही अवॉर्ड हासिल करने में ये फिल्म सफल नहीं रही।

यहां देखें पूरी लिस्ट

बेस्ट फिल्म (ड्रामा)- द ब्रूदलिस्ट

ड्रामा फिल्मों में बेस्ट एक्टर- एड्रियन ब्रॉडी, द ब्रूटलिस्ट 
ड्रामा फिल्मों में बेस्ट एक्ट्रेस- फर्नांडा टोरेस, आई एम स्टिल हियर 
बेस्ट टेलीविजन सीरीज (ड्रामा)- शोगुन
ड्रामा टेलीविजन सीरीज में बेस्ट एक्ट्रेस- अन्ना सवाई, शोगुन 
बेस्ट टेलीविजन सीरीज (संगीतमय या हास्य)- हैक्स
बेस्ट सहायक एक्टर टेलीविजन: तदानोबू असनो, शोगुन
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस टेलीविजन: जेसिका गनिंग, बेबी रेनडियर
बेस्ट टेलीविजन एक्टर ड्रामा सीरीज: हिरोयुकी सनाडा, शोगुन
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर मोशन पिक्चर: कीरन कल्किन, ए रियल पेन
बेस्ट टेलीविजन एक्ट्रेस म्यूज़िकल/कॉमेडी सीरीज: जीन स्मार्ट, हैक्स
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस मोशन पिक्चर: ज़ो सलदाना, एमिलिया पेरेज़
बेस्ट टेलीविजन एक्टर - म्यूज़िकल/कॉमेडी सीरीज: जेरेमी एलन व्हाइट, द बियर
बेस्ट पिक्चर - गैर-अंग्रेजी भाषा: एमिलिया पेरेज
बेस्ट परफ़ॉर्मेंस इन स्टैंड-अप कॉमेडी ऑन टेलीविजन: अली वोंग
बेस्ट स्क्रीनप्ले मोशन पिक्चर: पीटर स्ट्रॉघन, कॉन्क्लेव
बेस्ट टेलीविजन एक्टर लिमिटेड सीरीज, एंथोलॉजी सीरीज या टेलीविजन मोशन पिक्चर: कॉलिन फैरेल, द पेंगुइन
बेस्ट टेलीविजन एक्ट्रेस लिमिटेड सीरीज, एंथोलॉजी सीरीज या टेलीविज़न मोशन पिक्चर: जोडी फोस्टर, ट्रू डिटेक्टिव: नाइट कंट्री
बेस्ट एनिमेटेड मोशन पिक्चर: फ्लो
बेस्ट एक्टर मोशन पिक्चर (म्यूज़िकल/कॉमेडी): सेबस्टियन स्टेन
बेस्ट एक्ट्रेस मोशन पिक्चर (म्यूजिकल/कॉमेडी): डेमी मूर
बेस्ट डायरेक्टर मोशन पिक्चर: ब्रैडी कॉर्बेट, द ब्रूटलिस्ट
बेस्ट स्कोर मोशन पिक्चर: ट्रेंट रेज्नर और एटिकस रॉस, चैलेंजर्स
बेस्ट सॉन्ग मोशन पिक्चर: एल माल, एमिलिया पेरेज
सिनेमैटिक और बॉक्स ऑफिस अचीवमेंट: विकेड
बेस्ट लिमिटेड सीरीज, एंथोलॉजी सीरीज या टेलीविजन मोशन पिक्चर: बेबी रेनडियर

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement