Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. गौरी खान की इन फैमिली फोटोज में दिखा, शाहरुख खान से लेकर सुहाना खान तक का प्यारा बॉन्ड

गौरी खान की इन फैमिली फोटोज में दिखा, शाहरुख खान से लेकर सुहाना खान तक का प्यारा बॉन्ड

बॉलीवुड के किंग खान की पत्नी गौरी खान का आज जन्मदिन है। आज गौरी खान आज जिस मुकाम पर वह खुद के बलबूते पर हैं। गौरी खान अक्सर अपनी फैमिली फोटोज शेयर करती रहती हैं, जिसमें शाहरुख खान, सुहाना, अबराम और आर्यन का प्यारा सा अंदाज देखने को मिलता है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Oct 08, 2023 7:06 IST, Updated : Oct 08, 2023 7:06 IST
Gauri Khan family pics of with Shah Rukh Khan Suhana Aryan AbRam
Image Source : INSTAGRAM Gauri Khan Family Pics

गौरी खान किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान खूबसूरत होने के साथ-साथ काफी टैलेंट भी हैं। सुपरस्टार शाहरुख खान की पत्नी होने के अलावा वह एक फिल्ममेकर और एक फेमस इंटीरियर डिजाइनर हैं। शाहरुख के साथ उनके प्यार की कहानी तो सबको ही पता है। गौरी खान-शाहरुख खान का परिवार उनके तीन बच्चे आर्यन खान, सुहाना खान और अबराम खान के साथ पूरा हो गया है। खान परिवार अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फैमिली तस्वीरें शेयर करते रहते हैं, जो लोगों को बहुत पसंद आती है। खान फैमिली की फोटो पोस्ट होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है। आज, 8 अक्टूबर को गौरी के 53वें जन्मदिन के मौके पर देखें उनकी फैमिली की खूबसूरत फोटोज जो आपका दिल छू लेगी। 

गौरी खान और आर्यन खान की मां-बेटे की बॉन्डिंग

2017 में आर्यन खान ने एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वह अपनी मां गौरी खान के साथ कूल लुक में नजर आ रहे हैं। इस फोटो में मां और बेटे की प्यारी सी बॉन्ड देखने को मिल रही है। गौरी उनके बड़े बेटे आर्यन खान ने इस फोटो में व्हाइट कलर में ट्विनिंग की हैं। आर्यन ने फोटो को कैप्शन दिया, 'द बर्थ गिवर।'

गौरी खान और सुहाना खान के खूबसूरत पल
शाहरुख खान ने अपनी खूबसूरत पत्नी गौरी खान और सुहाना खान की ये दिल छू लेने वाली तस्वीर शेयर की। तस्वीर में मां और बेटी का प्यारभरा पल साफ देखने को मिल रहा है। शाहरुख ने इस फोटो को कैप्शन दिया, मैं कुछ पढ़ रहा था और इस पंक्ति पर नजर पड़ी....'जीवन एक मैनुअल के साथ नहीं आता है, जीवन मां देती है और फिर मैं ये खूबसूरत फोटो देखी यह...सच ही है!!

गौरी खान-शाहरुख खान शादी की सालगिरह 
2019 में गौरी के साथ अपनी शादी की सालगिरह पर शाहरुख ने एक मोनोक्रोम सेल्फी शेयर की। उन्होंने दिल को छू लेने वाला कैप्शन में लिखा है, 'ऐसा लगता है जैसे कल की ही बात हो... लगभग तीन दशक और प्यारे तीन बच्चे, मुझे विश्वास है कि यह कहानी उतनी ही सुंदर है जितनी सुंदर हम ने सोची है!'

गौरी खान-शाहरुख खान और अबराम खान
2018 में अपने जन्मदिन पर गौरी ने एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह शाहरुख और उनके छोटे बेटे अबराम के साथ एक सेल्फी के लिए पोज देती नजर आ रही हैं। प्यारा सा कैप्शन भी लिखा, 'मेरे जन्मदिन पर मेरे आधे बेहतर हिस्सों के साथ... बाकी आधे स्कूल में!'

शाहरुख खान-गौरी खान का परिवार 
गौरी खान अपनी फैमिली के साथ एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वह शाहरुख खान, आर्यन खान, सुहाना खान और अबराम खान के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। इस फोटो में सभी ने ब्लैक एंड वाइट आउटफिट पहना हुआ है। 

गौरी खान-शाहरुख खान का कूल लुक
गौरी खान ने हाल ही में शाहरुख खान, सुहाना खान, आर्यन खान और अबराम खान के साथ एक हैप्पी फैमिली फोटो शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर लोगों के बहुत पसंद आ रही है। इस फोटो में जवान एक्टर पूरे परिवार के साथ पोज देते दिखाई दे रहे हैं। वहीं फोटो में सुहाना खान शाहरुख पर प्यार लुटाती दिखीं रही हैं।

गौरी खान-शाहरुख खान के घर में जश्न 
लंबे समय के बाद शाहरुख खान एंड फैमिली की एक खूबसूरत फोटो सामने आई है। शाहरुख खान 'पठान' और 'जवान' से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रहे हैं। बता दें कि दोनों फिल्मों ने 1000 करोड़ रुपये की कमाई की है और अभी उनकी एक और फिल्म 'डंकी' रिलीज होने वाली है। 

ये भी पढ़ें-

शाहरुख खान की Jawan ने वर्ल्डवाइड की 1100 करोड़ की कमाई, ब्लॉकबस्टर कलेक्शन करने वाली बनी पहली हिंदी फिल्म

Tiger 3 से कैटरीना कैफ का एक्शन सीन हुआ लीक! सेट से वायरल हुई तस्वीर

महादेव बेटिंग ऐप मामले में इस बड़े प्रोडक्शन हाउस में पड़ी ED की रेड, फिल्ममेकर्स की बढ़ी मुश्किलें

 

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement