आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्म "गंगूबाई काठियावाड़ी" को लेकर चर्चा में बनी हुईं हैं। फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म का पहला गाना कल रिलीज होने वाला है, जिसकी जानकारी खुद फिल्म की लीड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गाने का टीजर शेयर करते हुए दी है। फिल्म का गाना 'ढोलीदा' में आलिया भट्ट अपने डांस का जलवा बिखेरने वाली हैं।
आलिया भट्ट ने गाने की जो झलक दिखाई है, उसमें वे ऑफ व्हाइट कलर की गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी पहने बेहद खूबसूरत दिख रही है। उन्होंने बालों में गुलाब के फूल लगा रखे है। माथे पर बड़ी बिंदी, आंखों में गहरा काजल लगाए आलिया ठुमका लगाती दिख रही है।
'गंगूभाई काठियावाड़ी' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था। इसे इंडस्ट्री के लोगों व दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला रहा है। बता दें कि इस फिल्म में आलिया भट्ट का चरित्र वास्तविक जीवन से प्रभावित है। दरअसल आलिया इस फिल्म में गंगूबाई कोठेवाली का किरदार निभा रहीं हैं। जिसे कम उम्र में वेश्यावृत्ति में बेच दिया गया था। हुसैन जैदी की किताब 'माफिया क्वींस ऑफ मुंबई' के एक अध्याय पर इस फिल्म की कहानी आधारित है। फिल्म में सहायक भूमिकाओं में विजय राज, इंदिरा तिवारी और सीमा पाहवा नजर आएंगे। वहीं अजय देवगन, इमरान हाशमी और हुमा कुरैशी मुख्य भूमिका में हैं।