Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. रिलीज से पहले विवादों में 'गंगूबाई काठियावाड़ी', भंसाली के खिलाफ शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन

रिलीज से पहले विवादों में 'गंगूबाई काठियावाड़ी', भंसाली के खिलाफ शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है।

Reported by: Atul Singh @atuljmd123
Published : February 20, 2022 13:01 IST
'गंगूबाई काठियावाड़ी'
Image Source : INSTAGRAM/ALIA BHATT 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के खिलाफ प्रदर्शन

Highlights

  • फ़िल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' कमाठीपुरा के गंगूबाई की कहानी पर आधारित है
  • 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में आलिया भट्ट लीड रोल में हैं
  • संजय लीला भंसाली फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं

संजय लीला भंसाली और आलिया भट्ट की फ़िल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के खिलाफ कमाठीपुरा के आज स्थानीय लोगों ने हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया। लोगों का आरोप है कि जिस तरह से कमाठीपुरा को फ़िल्म में दिखाया गया है वह गलत है।

'गंगूबाई काठियावाड़ी'

Image Source : ATUL SINGH
'गंगूबाई काठियावाड़ी' के खिलाफ प्रदर्शन

लोगों का आरोप है कि कमाठीपुरा में 42 गलियां हैं जिनमे करीब 30 हज़ार लोग रहते हैं। जबकि, सिर्फ तीन गलियों में ही सेक्स वर्कर रहते हैं। लोगों का कहना है कि कमाठीपुरा से उनका 250 साल पुराना रिश्ता है। यहां कई इंजीनियर, पायलट, डॉक्टर रहते हैं, लेकिन फिल्म की वजह से उनकी बदनामी हो रही है।

'गंगूबाई काठियावाड़ी'

Image Source : ATUL SINGH
'गंगूबाई काठियावाड़ी' के खिलाफ प्रदर्शन

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि कमाठीपुरा के नाम से बच्चों को नौकरियां नहीं मिलती। इंटरव्यू में भी उनके बच्चों को भी बुरा-भला सुनना पड़ता है। विरोध कर रहे लोगों की मांग थी कि 'गंगूबाई काठियावाड़ी' फ़िल्म पर रोक लगाई जाए।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement