Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Gangubai Kathiawadi Celeb Reactions: सेलेब्स को कैसी लगी गंगूबाई, रितेश देशमुख ने आलिया को कहा- गोल्ड...

Gangubai Kathiawadi Celeb Reactions: सेलेब्स को कैसी लगी गंगूबाई, रितेश देशमुख ने आलिया को कहा- गोल्ड...

Gangubai Kathiawadi Celeb Reactions: आलिया भट्ट की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' 25 फरवरी को रिलीज हुई है। संजय लीला भंसाली की फिल्म का इंतजार लंबे समय से था। इस मूवी को देखने के बाद बॉलीवुड और टीवी एक्टर्स भी रिएक्शन दे रहे हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : February 25, 2022 11:34 IST
Gangubai Kathiawadi Celeb Reactions
प्रतीकात्मक फोटो

Highlights

  • आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई हो गई रिलीज
  • बॉलीवुड के कई सेलेब्स फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे
  • रितेश देशमुख ने फिल्म को लेकर लिखी ये बातें

Gangubai Kathiawadi Celeb Reactions: आलिया भट्ट की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' 25 फरवरी को रिलीज हुई है। संजय लीला भंसाली की फिल्म का इंतजार लंबे समय से था। इस मूवी को देखने के बाद बॉलीवुड और टीवी एक्टर्स भी रिएक्शन दे रहे हैं। आलिया की होने वाली ननद रिद्धिमा कपूर साहनी रितेश देशमुख, ठाकुर अनूप सिंह जैसे स्टार्स ने देखिए क्या लिखा है।

'गंगूबाई काठियावाड़ी' हुसैन जैदी की किताब माफिया क्वींस ऑफ मुंबई पर बनाई गई है। यह एक रियल स्टोरी है जिसको फिल्माया गया। कई मायनों से ये फिल्म खास है इसलिए इसको लेकर लंबे समय से चर्चाएं चल रही थीं।

रितेश देशमुख ने लिखा है- कल रात #GangubaiKathiawadi देखी!!! एक और जादुई अनुभव.. #SanjayLeelaBhansali एक बेहतरीन स्टोरीटेलर हैं। हर फ्रेम परफेक्ट दिखी। आलिया तुम गोल्ड हो। तुम एक शानदार एक्टर हो और गंगूबाई का किरदार बेहतरीन तरीके स निभाई हो।

रितेश ने ना केवल आलिया और संजय लीला भंसाली बल्कि फिल्म की सिनेमाटोग्राफर सुदीप चटर्जी और अजय देवगन की भी तारीफ की है। मूवी में उनके काम को भी बेहतरीन बताया है।

एक्टर ठाकुर अनूप सिंह ने लिखा है- गंगूबाई को अपनी मैं देखकर निकला हूं। मैं आलिया भट्ट की तारीफ किए बगैर खुद को रोक नहीं सकता। बतौर गंगूबाई आलिया का प्रदर्शन बेहतर है वो हर लाइन और हर फ्रेम में परफेक्ट दिख रही हैं।

आलिया की होने वाली ननद रिद्धिमा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, “जब दो दिग्गज एक साथ आते हैं और जादू बनाते हैं। संजय लीला भंसाली और आलिया भट्ट, क्या शानदार फिल्म है! शानदार प्रदर्शन!...”

बता दें, बुधवार को फिल्म गंगूबाई की स्पेशल स्क्रीनिंग में रेखा, दीपिका पादुकोण, कृति सैनन, जान्हवी कपूर, सारा अली खान, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, शबाना आजमी आदि सेलेब्स पहुंचे थे।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement