Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Gadar 2: लीक हुई फिल्म की कहानी, सनी देओल का पाकिस्तान जंग में दिखेगा एक्सन मोड

Gadar 2: लीक हुई फिल्म की कहानी, सनी देओल का पाकिस्तान जंग में दिखेगा एक्सन मोड

सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर 2' इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। फिल्म के सेट से अब तक कई फोटो और वीडियो लीक हो चुके हैं, अब फिल्म की कहानी भी लीक हो गई है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Jan 27, 2023 20:51 IST, Updated : Jan 27, 2023 20:51 IST
Gadar 2 film story leaked before movie release indo pakistan war
Image Source : GADAR 2 Gadar 2

Gadar 2: 2001 में आई सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर एक प्रेम कथा' (Gadar: Ek Prem Katha) का दूसरा पार्ट जल्द रिलीज होने वाला है। 22 साल बाद डायरेक्टर अनिल शर्मा फिल्म का दूसरा पार्ट 'गदर 2' लेकर आ रहे है, जो इस साल 2023 में रिलीज होगी। कुछ दिन पहले फिल्म 'गदर 2' के सेट से कुछ फोटो और वीडियो वायरल हुए है। अब फिल्म की कहानी लीक हो गई है। 

बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल और अमीषा पटेल की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर 2' लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। फैंस अनाउंसमेंट के बाद से ही फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में एक बार फिर दर्शकों को तारा सिंह और सकीना की लवस्टोरी देखने को मिलेगी। जिसमें कई ट्विस्ट आने वाले हैं। गदर अब तक की सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है। जिसके डायलॉग आज भी फेमस है, अब फिल्म की कहानी लीक होने के कारण तारा सिंह यानी सनी देओल के कैरेक्टर का खुलासा हो गया है फिल्म में तारा सिंह को जबरदस्त एक्शन करता देखा जा सकता है। 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 'गदर 2' की कहानी 1970 में हुई भारत-पाकिस्तान के बीच की लड़ाई के आसपास घूमती दिखाई देगी। फिल्म में सनी के बेटे 'जीते' यानी उत्कर्ष शर्मा इस बार एक सैनिक के रूप में नजर आएंगे। पिछले बार जहां तारा अपनी पत्नी को भारत वापस लाने के लिए पाकिस्तान चला गया था, वहीं खबरों की माने तो इस बार तारा अपने बेटे की जान बचाने के लिए पाकिस्तान की सीमा पार करेगा। वहीं, 'गदर 2' में अनिल शर्मा 1971 की भारत-पाकिस्तान लड़ाई पेश करेंगे, जिसमें उत्कर्ष शर्मा एक भारतीय सैनिक के किरदार में नजर आएंगे। इतना तो साफ है कि पहला पार्ट 'गदर' की कहानी तारा और सकीना की लव स्टोरी पर बेस्ड थी, तो वहीं 'गदर 2' में तारा-जीते यानी बाप-बेटे के बीच प्यार को अनिल शर्मा दर्शाते नजर आएंगे। 

21 साल बाद फिर से सनी देओल और एक्ट्रेस अमीषा पटेल की जोड़ी एक बार फिर से पर्दे पर दिखाई देने वाली है। 

ये भी पढ़ें-

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah को टक्कर देगा मालव राजदा का नया शो, प्रोमो में दिखा एंटरटेनमेंट का डबल डोज

Bigg Boss 16: इस कंटेस्टेंट का मोह-माया से भर गया मन, शालीन भनोट के हाथ लगी किस्मत की चाबी

Pathaan Update: फिल्म 'पठान' ने कर दी मौज! जोरदार बिजनेस के बाद भारतीय फिल्मों के तोड़े रिकॉर्ड

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail