Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'फुकरे 3' की शूटिंग आज से हुई शुरू, पुलकित सम्राट, अली फजल, ऋचा चड्ढा के साथ पंकज त्रिपाठी

'फुकरे 3' की शूटिंग आज से हुई शुरू, पुलकित सम्राट, अली फजल, ऋचा चड्ढा के साथ पंकज त्रिपाठी

फुकरे 3 में पुलकित सम्राट, अली फजल, वरुण शर्मा, ऋचा चड्ढा, मनजोत सिंह और पंकज त्रिपाठी हैं। 

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : March 03, 2022 20:48 IST
'Fukrey 3' shoot begins today, Pankaj Tripathi with Pulkit Samrat, Ali Fazal, Richa Chadha varun sha
Image Source : VARUN SHARMA 'Fukrey 3' 

Highlights

  • 'फुकरे 3' की शूटिंग आज से शुरू हो गई।
  • 'फुकरे 3' पुलकित सम्राट, अली फजल, ऋचा चड्ढा और वरुण शर्मा नजर आएंगे।
  • 'फुकरे 3' में पंकज त्रिपाठी भी नजर आएंगे।

'फुकरे रिटर्न्स' के तीन साल पूरे होने के अवसर पर, निर्माता रितेश सिधवानी ने अपने सोशल मीडिया पर 'फुकरे 3' की तीसरी किस्त जल्द शुरू होने की ओर इशारा किया था। अभिनेता वरुण शर्मा ने आज अपने सोशल मीडिया पर, इसकी तीसरी किस्त 'फुकरे 3' फ्लोर पर जाने की घोषणा करते हुए लिखा, "शूरू हो गयी!!!"

जब से घोषणा हुई थी, इसने दर्शकों और विशेष रूप से 'फुकरे' फ्रेंचाइजी के प्रशंसकों के बीच उत्साह की लहर पैदा कर दी थी। इस लोकप्रिय फिल्म फ्रैंचाइज़ी को भारतीय सिनेमा के कल्ट क्लासिक्स में से एक माना जाता है जो दर्शकों को एक हंसी का अच्छा अनुभव देते हुए बहुत बड़ी हिट साबीत हुई।

फुकरे 3 में पुलकित सम्राट, अली फजल, वरुण शर्मा, ऋचा चड्ढा, मनजोत सिंह और पंकज त्रिपाठी हैं। यह फिल्म मृगदीप सिंह लांबा द्वारा निर्देशित और रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट के तहत निर्मित है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement