Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. किसी ने किया किस.. तो किसी ने लिखा प्यार भरा नोट, धर्मेंद्र को परिवार ने इस अंदाज में किया बर्थडे विश

किसी ने किया किस.. तो किसी ने लिखा प्यार भरा नोट, धर्मेंद्र को परिवार ने इस अंदाज में किया बर्थडे विश

धर्मेंद्र आज अपना 88वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। ऐसे में इस खास मौके पर फैंस से लेकर परिवार तक उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। तो आइए देखते है कि देओल फैमिली ने किस अंदाज में ही-मैन को बर्थडे विश किया है।

Written By: Sarika Swaroop @sarikaswaroop8
Published : Dec 08, 2023 14:52 IST, Updated : Dec 08, 2023 14:54 IST
Dharmendra
Image Source : DESIGN धर्मेंद्र के बर्थडे पर परिवार ने यूं लुटाया प्यार

हाल ही में फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आए धर्मेंद्र ने लंबी बॉलीवुड पारी खेली है। आज धर्मेंद्र अपना 88वां जन्मदिन मना रहे हैं। लेकिन इस उम्र में भी वह एक्टिंग की दुनिया में शामिल हैं। धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसम्बर 1935 को हुआ था। आज एक्टर के जन्मदिन के खास मौके पर उन्हें फैंस से लेकर सेलेब्स और परिवार तक बधाई दे रहे है। तो आइए एक नजर डालते हैं कि किस अंदाज में देओल परिवार नें धर्मेंद्र को बर्थडे विश किया है। 

हेमा मालिनी

सबसे पहले बात करते हैं धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी की, जिन्होंने पति के बर्थडे के खास मौके पर एक रोमांटिक पोस्ट लिखा उनपर प्यार लुटाया है।  हेमा मालिनी ने अपने एक्स (ट्विटर) पर धर्मेंद्र के साथ अपनी एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है, जिसमें दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए हेमा ने कैप्शन में लिखा है-  'मेरे प्यारे पार्टनर को कई और साल, खुशी, स्वस्थ और जॉयफुल बर्थडे मुबारक हो। मैं बस कहना चाहती हूं, काश आप ये देख पाए कि आप मेरे लिए कितने खास है। मेरे प्यार को जन्मदिन मुबारक हो।'

ऐशा देओल

वहीं हेमा मालिनी के अलावा धर्मेंद्र के बच्चों ने भी उन्हें बर्थडे विश किया। बेटी ऐशा देओल ने अपने पापा के बर्थडे के खास मौके पर एक पोस्ट शेयर किया और कहा,'लव यू... मैं दुआ करती हूं कि आप हमेशा खुश, स्वस्थ और मजबूत रहे। मैं बस आपसे बहुत प्यार करती हूं।'

सनी देओल  

सनी देओल ने भी अपने पापा धर्मेंद्र के बर्थडे पर उनके साथ एक खूबसूरत सी तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए सनी ने पापा पर ढेर सारा प्यार लुटाया है। 

बाॅबी देओल

वहीं बाॅबी देओल ने भी धर्मेंद्र के बर्थडे के खास मौके पर उनके साथ एक अनसीन फोटो शेयर की है, जिसमें वो पापा को गले लगाकर किस करते हपए दिख रहे हैं। इस तस्सावीर को शेयर करते हुए कैप्शन में बॉबी देओल ने लिखा- 'आपसे सबसे ज्यादा प्यार करता हूं।'

ये भी पढ़ें: 

'जवान' को इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर मिली बड़ी सफलता, शाहरुख खान की फिल्म इस अवॉर्ड शो में हुई नॉमिनेट

'फाइटर' का टीजर है दमदार, दीपिका और ऋतिक के किसिंग सीन से लेकर हवाई एक्शन तक देख थम जाएंगी सांसें

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement