Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. आजादी की चीखें और 'आश्रम' का खुलेगा रहस्य, साल के अंत में आ रहीं ये 4 धाकड़ सीरीज, ये है पूरी लिस्ट

आजादी की चीखें और 'आश्रम' का खुलेगा रहस्य, साल के अंत में आ रहीं ये 4 धाकड़ सीरीज, ये है पूरी लिस्ट

इस साल के अंत में 3 धांसू सीरीज के नए सीजन रिलीज होने वाले हैं। इसके साथ ही आजादी की चीखें दिखाती एक नई सीरीज भी साल के अंत में धूम मचाने के लिए तैयार है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Nov 09, 2024 11:38 IST, Updated : Nov 09, 2024 11:38 IST
Bobby Deol
Image Source : INSTAGRAM बॉबी देओल

साल 2024 बॉलीवुड फिल्मों में हॉरर कॉमेडी के नाम रहा है। हॉरर कॉमेडी और एक्शन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर गर्दा उड़ाया है। साथ ही ओटीटी पर भी दमदार ड्रामा और क्रिएटिव कहानियों से दर्शकों को एंटरटेन किया है। अब साल के अंत में भी 4 दमदार सीरीज धमाकेदार एंट्री लेने वाली हैं। इन सीरीज में आजादी की चीखों से लेकर आश्रम तक के रहस्य खुलने वाले हैं। इनमें से कुछ सीरीज के पहले सीजन में भी दर्शकों का दिमाग हिल गया था। अब इन सीरीज के लिए दर्शक भी तैयार दिख रहे हैं। 

1-काला पानी (Season-2): मोना सिंह, आशुतोष गोवारिकर, अमेय वाघ, आरुषि शर्मा, विकास कुमार और राजेश खट्टर स्टारर सीरीज काला पानी बीते साल अक्तूबर में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इस सीरीज को लोगों ने काफी पसंद किया था। मोना सिंह की एक्टिंग की भी जमकर तारीफ हुई थी। अब नेटफ्लिक्स की इस सीरीज का दूसरा सीजन बनकर तैयार है। ये सीरीज इसी साल दिसंबर के महीने में रिलीज हो जाएगी। हालांकि नेटफ्लिक्स ने अभी तक इसकी रिलीज डेट नहीं बताई है। लेकिन दिसंबर में इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया जाएगा। 

2-आश्रम (Season 4) : बॉलीवुड स्टार बॉबी देओल का करियर पलटने वाली सीरीज 'आश्रम' के पिछले 3 सीजन सुपरहिट रहे हैं। इस सीरीज के तीनों सीजन को लोगों ने खूब प्यार दिया है। एमएक्स प्लेयर की ये सीरीज अब चौथे पार्ट के साथ वापसी कर रही है। आश्रम सीरीज का चौथा सीजन भी इसी साल दिसंबर में रिलीज कर दिया जाएगा। इस सीजन में आश्रम के रहस्य खुलने वाले हैं। सीरीज को लेकर दर्शक भी काफी उत्साहित हैं। इसी सीरीज ने बॉबी देओल के करियर को सहारा दिया था। 

3-ये काली-काली आंखें (Season-2): डायरेक्टर सिद्धार्थ सेनगुप्ता की सीरीज 'ये काली काली आंखें' का पहला सीजन हिट रहा था। नेटफ्लिक्स की ये सीरीज लोगों को खूब पसंद आई। इसके बाद इस सीरीज का दूसरा सीजन भी बनकर तैयार हो गया है। इस सीरीज का दूसरा सीजन 22 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया जाएगा। सीरीज को लेकर फैन्स भी काफी उत्साहित हैं। सीरीज में ताहित राज भसिन, श्वेता त्रिपाठी और आंचल सिंह अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं। 

4-फ्रीडम एट मिडनाइट: डायरेक्टर निखिल आडवाणी की सीरीज फ्रीडम एट मिडनाइट एक नोवेल पर बनी है। ये सीरीज 15 नवंबर को सोनी लिव पर रिलीज हो रही है। इस सीरीज में आजादी के दंश और उसकी चीखों को दिखाया जाएगा। सीरीज में सिद्धांत गुप्ता, चिराग वोहरा, राजेंद्र चावला, ल्यूक मैकगिबनी, आरिफ ज़कारिया समेत तमाम कलाकार अहम किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। सीरीज रिलीज से पहले ही सुर्खियों में बनी हुई है। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement