Highlights
- 67वें फिल्मफेयर में फिल्म ‘सरदार उधम सिंह’ का लहराया परचम
- विक्की कौशल की फिल्म को मिले कई अवॉर्ड्स
- सुभाष घई को लाइफटाइम अचीवमेंट्स अवॉर्ड्स से किया गया सम्मानित
Filmfare Awards 2022: आज फिल्मी सितारों के लिए बहुत बड़ा दिन है क्योंकि आज 67 वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया। यह अवाॅर्ड बॉलीवुड सितारों को मिलने वाले कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक है। आज के इस अवॉर्ड फंक्शन में विक्की कौशल की फिल्म 'सरदार उधम सिंह’ का काफी बोलबाला देखने को मिला। इस फिल्म को 5 कई अवॉर्ड्स मिल चुके हैं। विक्की कौशल के फैंस को उम्मीद है कि इस फिल्म को और भी कई अवॉर्ड्स मिलेंगे।
फिल्म 'सरदार उधम सिंह’' ने इन कैटेगरी में जीते अवॉर्ड्स
‘बेस्ट प्रोडक्शन डिज़ाइन’ कैटेगरी में मानसी मेहता को इस फिल्म के लिए पहला अवॉर्ड मिला।‘बेस्ट कॉस्ट्यूम डिज़ाइन’ कैटेगरी के लिए वीरा कपूर को फिल्मफेयर अवॉर्ड दिया गया। इस फिल्म के सिनेमेटोग्राफी काफी बेहतरीन थी इसलिए ‘‘बेस्ट सिनेमेटोग्राफी’ कैटेगरी के लिए अवि मुखोपाध्याय को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया। तो वहीं ‘बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर’ कैटेगरी के लिए शांतनु मोइत्रा को यह अवॉर्ड दिया गया। साथ ही ‘बेस्ट वीऍफ़एक्स’ के लिए Main Road Post VFX स्टूडियो को यह अवॉर्ड मिला।
WOW! फैंस की मुराद हुई पूरी, शादी के बाद Vicky Kaushal और Katrina Kaif ऑनस्क्रीन दिखेंगे साथ, मिला पहला प्रोजेक्ट
सुभाष घई को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट्स अवॉर्ड्स
90 के दशक के मशहूर डायरेक्टर सुभाष घई को लाइफटाइम अचीवमेंट्स अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया। सुभाष घई ने इंडियन सिनेमा में एक से बढ़कर एक फ़िल्में बनायीं हैं। क़र्ज़, कर्मा, परदेश, विश्वात्मा, सौदागर और खलनायक जैसी बेहतरीन हिट फ़िल्में दी हैं।
'शेरशाह' के लिए मिला बी प्राक को मिला बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड
इस दौरान सर्वश्रेष्ठ गीत का फिल्मफेयर पुरस्कार '83' के गाने 'लहरा दो' के लिए कौसर मुनीर को दिया गया। यह पहली बार है जब किसी महिला गीतकार ने फिल्मफेयर पुरस्कार जीता है। वहीं, बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड बी प्राक ने शेरशाह के गाने मन भरया के लिए जीता। जबकि असीस कौर ने शेरशाह के ही गाने राता लंबियां के लिए बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर का पुरस्कार जीता।