Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. प्रधानमंत्री मोदी की मां के निधन पर फिल्मी सितारों ने जताया दुख, अक्षय कुमार बोले-माँ को खोने से बड़ा दुख कोई नहीं

प्रधानमंत्री मोदी की मां के निधन पर फिल्मी सितारों ने जताया दुख, अक्षय कुमार बोले-माँ को खोने से बड़ा दुख कोई नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का आज 100 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। अक्ष्य कुमार के साथ सोनू सूद, कपिल शर्मा और कई अन्य सेलेब्स ने भी पीएम मोदी की मां को श्रद्धांजलि दी है।

Written By: Poonam Shukla @Poonams65850364
Published : Dec 30, 2022 10:44 IST, Updated : Dec 30, 2022 10:44 IST
twitter
Image Source : TWITTER Prime Minister Modi's mother no more

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का आज 100 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। बता दें इस साल हीराबेन ने अपना 100वां जन्मदिन भी मनाया था। इस दौरान, उन्होंने पीएम मोदी से कहा था काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से। वही प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर कई फिल्मी सितारों ने दुख जताया है। 

प्रधानमंत्री मोदी के निधन पर अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है। अनुपम ने लिखा है आदरणीय प्रधानमंत्री जी! आपकी माताश्री हीराबा जी के निधन का सुनकर मन दुखी भी हुआ और व्याकुल भी।आपका उनके प्रति प्यार और आदर जग ज़ाहिर है। उनका स्थान आपके जीवन में कोई नहीं भर पाएगा पर आप भारत माँ के सपूत हो! देश की हर माँ का आशिर्वाद आपके ऊपर है। मेरी माँ का भी प्रणाम। अक्ष्य कुमार के साथ सोनू सूद, कपिल शर्मा और कई अन्य सेलेब्स ने भी पीएम मोदी की मां को श्रद्धांजलि दी है।

कपिल शर्मा ने कहा आदरणीय नरेंद्र मोदी जी,माँ का दुनिया से चले जाना बहुत ही दुखदायी होता है। उनका आशीर्वाद हमेशा आपके साथ रहेगा।ईश्वर माता जी को अपने श्री चरणों में स्थान दें हम यही प्रार्थना करते हैं।ओम शांति।

'केजीएफ 3' में हुई Hardik Pandya की एंट्री? रॉकी भाई संग फोटो शेयर कर किया खुलासा

वही सोनू सूद ने कहा आदरणीय मोदी जी, माँ कहीं जाती नहीं है बल्कि कई बार ईश्वर के चरणों में जाकर इसलिए बैठ जाती है कि उनका पुत्र दूसरों के लिए और बेहतर कर सके। माता जी सदैव आपके साथ थी और आपके साथ रहेंगी।

अर्चना गौतम ने इस कंटेस्टेंट की मर्दानगी पर उठाए सवाल, कहा- ‘तू कभी बाप नहीं बन सकता'

अक्षय कुमार ने कहा माँ को खोने से बड़ा दुख कोई नहीं। भगवान आपको इस दुख को सहने की शक्ति दे narendramodi जी। ॐ शांति 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement