Highlights
- फिल्म में आयुष्मान खुराने ने निभाया है डॉक्टर का किरदार
- सोशल मीडिया पर फिल्म को मिल रहा पॉजिटिव रिव्यू
- आयुष्मान के साथ रकुल की जोड़ी दर्शकों को आई पसंद
Doctor G Film Review: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्मों में हमेशा ही किसी ना किसी सामजिक मुद्दे को उठाया जाता है। फिर चाहे उनकी फिल्म 'बाला' की बात हो या फिर 'विक्की डोनर' सभी में समाज के उन मुद्दों पर बात की गई है जिसपर लोग अक्सर बात करने से बचते हैं। एक बार फिर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana Film) की ऐसी फिल्म 'डॉक्टर जी' (Doctor G) आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म में आयुष्मान ने एक पुरुष डॉक्टर के स्त्री रोग विशेषज्ञ (गायनेकोलॉजिस्ट) होने की कहानी दिखाई है। फिल्म को रिलीज के दिन सोशल मीडिया पर काफी पॉजिटिव रिव्यू मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: सरोगेसी विवाद के बीच Nayantara के पति Vignesh ने कही ये बड़ी बात, शेयर किया पोस्ट
फिल्म की कहानी के बारे में बात करें तो इसमें दिखाया गया है कि कैसे पुरुष स्त्री रोग विशेषज्ञों की तुलना में लोग स्त्री रोग विशेषज्ञों को ज्यादा तरजीह देते हैं। फिल्म को मिल रहे सोशल मीडिया रिव्यू की बात करें तो इसे ट्विटर पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। एक बिल्कुल अलग टॉपिक को कॉमेडी के जरिए दिखाने की कला दर्शकों को पसंद आ रही है।
फिल्म के लिए एक यूजर ने लिखा, '#DoctorG का पहला हाफ पूरा हो चुक है और अब तक कहानी बहुत ही रोचक है, भावनाओं से भरी हुई पैसा वसूल #DoctorGInCinemas.'
एक दूसरे यूजर ने लिखा, '#DoctorGInCinemas रकुलप्रीत सिंह की स्क्रीन पर उपस्थिति छोटे दृश्य में भी जान डाल देती है, रकुल का अभिनय प्रभाव छोड़ता है.'
फिल्म 'डॉक्टर जी' (Doctor G) का निर्देशन अनुभूति कश्यप ने किया है। इस फिल्म से अनुभूति डायरेक्टोरियल डेब्यू कर रही हैं, अनुभूति इससे पहले गैंग्स ऑफ वासेपुर, देव डी जैसी फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुकी हैं। फिल्म में आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने सोशल मैसेज के साथ कॉमेडी का तड़का लगाया है जो दर्शकों को पसंद आ रहा है। अब देखना होगा फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कितनी कमाई करती है। फिल्म में आयुष्मान खुराना की मां का किरदार शेफाली शाह ने निभाया है। शेफाली शाह फिल्म में टफ प्रोफेसर बनी हैं।