Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Independence Day पर ऋतिक रोशन ने दिया फैंस को सरप्राइज, दिखाई Fighter की पहली झलक

Independence Day पर ऋतिक रोशन ने दिया फैंस को सरप्राइज, दिखाई Fighter की पहली झलक

स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर ऋतिक रोशन-दीपिका पादुकोण ने फैंस को शानदार सरप्राइज दिया है। फिल्म 'फाइटर' का मोशन पोस्टर आज रिलीज किया गया, जिसमें स्टारकास्ट की झलक देखने को मिली।

Written By: Jaya Dwivedie
Published : Aug 15, 2023 13:03 IST, Updated : Aug 15, 2023 13:03 IST
Fighter Motion Poster
Image Source : INSTAGRAM Fighter Motion Poster

भारतवासी आज 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। इस मौके पर हर व्यक्ति जोश और उत्साह से भरा हुआ है। बॉलीवुड में भी स्वतंत्रता दिवस को लेकर अलग उमंग देखने को मिल रही है। बॉलीवुड सितारे अलग-अलग तरीके से स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर ने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है। तीनों ने अपनी अपकमिंग फिल्म फाइटर' का मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया है। 

ऋतिक रोशन ने दिखाया 'फाइटर' का मोशन पोस्टर 

ऋतिक रोशन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म 'फाइटर' का मोशन पोस्टर जारी किया है। मोशन पोस्टर ऋतिक रोशन, अनिल कपूर और दीपिका पादुकोण तीनों ही धमाकेदार अंदाज में नजर आ रहे हैं। तीनों स्टार्स एयरफोर्स ऑफिसर्स की यूनिफॉर्म पहने नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उनके पीछे फाइटर प्लेन दिखाई दे रहे हैं। ऋतिक रोशन ने फिल्म 'फाइटर' का मोशन पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'वंदे मातरम। आप सभी को 75वां गणतंत्र दिवस की शाम को थिएटर में मिलता हूं। फाइटर 25 जनवरी, 2024 को वर्ल्डवाइड रिलीज होने वाली है।' 

देखने को मिलेगा एरियल एक्शन 
बता दें कि यह एरियल एक्शन के क्षेत्र में देश का पहला प्रयास है। ऐसी पहली फिल्म होगी, जिसमें दमदार एरियल एक्शन देखने को मिलेगा। ऐसे में स्वतंत्रता दिवस के साथ, 'फाइटर' के पहले मोशन पोस्टर से पर्दा उठाते हुए अपने पंख फैला दिए हैं, जिसका शीर्षक 'स्पिरिट ऑफ फाइटर' है। 

इस दिन रिलीज होगी फिल्म
बता दें, मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के सहयोग से वायाकॉम18 स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत, 'फाइटर' सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित है। इसमें ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर लीड रोल में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 25 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है

ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार ने स्वतंत्रता दिवस पर हेटर्स को दिया झटका, अब कोई नागरिकता पर नहीं उठाएगा सवाल

'कौन बनेगा करोड़पति 15' के बदल गए कई नियम, नहीं पता तो झटपट जान लें

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement