Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Happy Birthday: कहने को स्टारकिड, लेकिन टैलेंट का खजाना निकले फरहान अख्तर, एक्टिंग से डायरेक्शन में रहे हिट

Happy Birthday: कहने को स्टारकिड, लेकिन टैलेंट का खजाना निकले फरहान अख्तर, एक्टिंग से डायरेक्शन में रहे हिट

फरहान अख्तर आज अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। फरहान अख्तर के जन्मदिन पर बॉलीवुड सितारों समेत तमाम फैन्स ने उन्हें बधाई दी है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Jan 09, 2025 7:02 IST, Updated : Jan 09, 2025 7:02 IST
Farhan Akhtar
Image Source : INSTAGRAM फरहान अख्तर

बॉलीवुड में एक्टिंग से लेकर डायरेक्शन और सिंगिंग से लेकर प्रोडक्शन सभी तरह के कामों में अपना सिक्का चलाने वाले फरहान अख्तर आज 51 साल के हो गए हैं। आज ही के दिन 1974 को राइटर जावेद अख्तर के घर जन्मे फरहान की भी बचपन से कला के प्रति दीवानगी रही है। मुंबई में स्कूलिंग करने के बाद फरहान अख्तर ने भी फिल्मी दुनिया का रुख किया और एक्टिंग से लेकर डायरेक्शन में हाथ आजमाया। फरहान अख्तर बॉलीवुड के इकलौते स्टारकिड हैं जिन्होंने एक्टिंग, डायरेक्शन, प्रोडक्शन, सिंगिंग और राइटिंग में शानदार काम किया है।

अपने करियर में 9 फिल्म फेयर समेत कुल 50 से ज्यादा अवॉर्ड्स जीतने वाले फरहान अख्तर के जन्मदिन पर बॉलीवुड सितारों समेत फैन्स ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। फरहान अख्तर अब तक 16 से ज्यादा फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुके हैं। इनमें से मिल्खा सिंह, रॉक ऑन, डॉन-2, कर्तिक कॉलिंग, लक्ष्य और दिल चाहता है जैसी शानदार फिल्में शामिल हैं। बतौर एक्टर फरहान अख्तर ने कई शानदार फिल्मों में यादगार किरदार निभाए और अमर कर दिए। एक्टिंग के साथ फरहान अख्तर के एक बेहतरीन डायरेक्टर भी हैं और कई शानदार फिल्में दे चुके हैं। 

बॉलीवुड के सबसे बड़े प्रोड्यूसर्स में शामिल है नाम

फरहान अख्तर ने एक्टिंग और डायरेक्शन के साथ प्रोडक्शन में भी कमाल का काम किया है। अपने करियर में फरहान अख्तर ने एक्सेल एंटरटेनमेंट का प्रोडक्शन हाउस खड़ा किया और कई शानदार प्रोजेक्ट्स बनाए हैं। फरहान अख्तर ने अब तक 47 से ज्यादा फिल्में और सीरीज प्रोड्यूस कर चुके हैं। ओटीटी सीरीज मिर्जापुर और खो गए हम कहां जैसे प्रोजेक्ट्स को प्रोड्यूस कर चुके हैं। आज फरहान अख्तर बॉलीवुड के सबसे बड़े प्रोड्यूसर्स में गिने जाते हैं। फरहान के जन्मदिन पर फैन्स ने सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दी है। 

बेहतरीन सिंगर की भी बनाई इमेज

फरहान अख्तर ने एक्टिंग और डायरेक्टर के साथ एक बेहतरीन सिंगर की भी इमेज बनाई है। फरहान ने कई गानों को अपनी आवाज से सजाया है। इनमें से कई गाने सुपरहिट रहे हैं। फरहान अख्तर ने अपनी फिल्म रॉक ऑन के गाने खुद गाए थे और ये गाने सुपरहिट रहे थे। इन गानों पर लोगों ने खूब प्यार लुटाया था। सिंगिंग के साथ एक बेहतरीन राइटर के तौर पर भी फरहान अख्तर ने नाम कमाया है। फरहान अख्तर बॉलीवुड के इकलौते स्टारकिड हैं जिन्होंने कला के हर क्षेत्र में नाम कमाया है। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement