सलमान खान, अनिल कपूर, फरदीन खान, बिपाशा बसु, ईशा देओल और लारा दत्ता की जोड़ी ने 2005 में रिलीज हुई 'नो एंट्री' से दर्शकों को खूब गुदगुदाया था। फिल्म की सफलता को देखते हुए बोनी कपूर अब इस फिल्म का सीक्वल लेकर आने की तैयारी में जुट गए हैं, जिसका ऐलान पहले ही हो चुका है। जैसे ही 'नो एंट्री' के सीक्वल की चर्चा शुरू हुई, दर्शकों को लगा एक बार फिर बड़े पर्दे पर 2005 का जादू देखने को मिलेगा और ये स्टार फिर साथ काम करेंगे। लेकिन, बोनी कपूर ने फिल्म में नई कास्ट को कास्ट करके फैंस को हैरान कर दिया। फिल्म में सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन की जगह वरुण धवन, अर्जुन कपूर और दिलजीत दोसांझ दिखाई देंगे। ऐसे में बीच में अफवाहें उड़ीं कि अनिल कपूर इस नई कास्ट को लेकर भाई बोनी कपूर से नाराज हैं, हालांकि ये खबरें अफवाह ही साबित हुईं। अब फिल्म की नई कास्ट पर फरदीन खान का भी रिएक्शन आया है।
फरदीन को नो एंट्री 2 को लेकर कोई शिकायत नहीं है
जूम से बात करते हुए हाल ही में फरदीन खान ने इस सुपरहिट फिल्म के सीक्वल का हिस्सा नहीं होने को लेकर खुलकर बात की और साथ ही ये भी बताया कि इसे लेकर उन्हें निर्माताओं से कोई शिकायत नहीं है। उन्होंने ये भी बताया कि इस फिल्म के सीक्वल को लेकर काफी समय से चर्चा चल रही थी। दूसरी तरफ उन्होंने 'नो एंट्री 2' की नई स्टार कास्ट को हिदायत जरूर दी है। फरदीन ने नो एंट्री 2 की स्टार कास्ट को क्या कहा, चलिए आपको बताते हैं।
नो एंट्री 2 को लेकर सालों से चल रही थी बात
फरदीन ने कहा- 'नो एंट्री 2' की बात लंबे समय से चल रही है। मुझे लगता है कि 2014-2015 से हम इस पर चर्चा कर रहे हैं। मैं बोनी कपूर और सलमान खान के साथ संपर्क में हूं। मुझे पता चला यह 6-8 महीने में हो रहा है। संभावना थी कि फिल्म के लिए दर्शकों का प्यार मिले। हमारे किरदारों को मिले। सही कहूं तो सब ठीक चल रहा था, हम फिल्म के सीक्वल को लेकर और इसके हिस्सा बनने को लेकर बहुत एक्साइटेड थे।'
फरदीन ने नई स्टार कास्ट को दी वॉर्निंग
फरदीन खान इस दौरान ये भी खुलासा किया कि उन्होंने नो एंट्री 2 की स्क्रिप्ट पढ़ी है और उन्हें यह अच्छी लगी। उन्होंने बताया कि स्क्रिप्ट अनीस बज्मी ने लिखी है, जो बहुत मजेदार है। उन्होंने कहा- 'जब मैंने फिल्म की स्क्रिप्ट सुनी तो मैं अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाया। बेशक, हमारे लिए यह निराशाजनक था कि हम इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन ऐसा कभी-कभी ऐसा भी होता है। जो है सो है। मुझे केवल बोनी कपूर और फिल्म की नई कास्टिंग से प्यार है। मैं उन्हें बहुत सारी शुभकामनाएं देता हूं। यह एक बड़ी फ्रेंचाइजी है।' इसी के साथ फरदीन ने नो एंट्री 2 की नई कास्ट को हिदायत देते हुए कहा- 'बस इसमें कोई गड़बड़ मत करना वरना फिर मैं परेशान हो जाऊंगा।'