Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. काजोल ने माइनस 27 डिग्री में की थी इस गाने की शूटिंग, फिर मेहनत पर ऐसे फिरा पानी, एक्ट्रेस ने 17 साल बाद सुनाया किस्सा

काजोल ने माइनस 27 डिग्री में की थी इस गाने की शूटिंग, फिर मेहनत पर ऐसे फिरा पानी, एक्ट्रेस ने 17 साल बाद सुनाया किस्सा

काजोल और आमिर खान स्टारर फिल्म 'Fanna' की रिलीज को 17 साल पूरे हो चुके हैं। इस फिल्म की गिनती काजोल की हिट फिल्मों में होती है।

Written By: Akanksha Tiwari @akankshamini
Published : May 26, 2023 16:56 IST, Updated : May 26, 2023 16:57 IST
kajol
Image Source : INSTAGRAM/KAJOL fanaa completes 17 years

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने साल 2006 में फिल्म 'Fanna' से बॉलीवुड में एक लंबे ब्रेक के बाद वापसी की थी। इस फिल्म में Kajol के साथ बड़े पर्दे पर आमिर खान की जोड़ी नजर आई थी। 'फना' की रिलीज को आज 17 साल पूरे हो चुके हैं, इस खास मौके पर काजोल ने फिल्म से जुड़ा एक किस्सा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इस पोस्ट में काजोल ने बताया कि कैसे उन्होंने फिल्म के एक गाने के लिए माइनस 27 डिग्री तापमान में एक शिफॉन का सूट पहनकर शूटिंग की थी।

पोलैंड में हुई थी 'मेरे हाथ में तेरा हाथ हो' गाने की शूटिंग

काजोल ने इंस्टाग्राम पर फिल्म से जुड़ा एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मेरे कई कमबैक में से जूनी हमेशा मेरे लिए खास रहेगी। आप सभी ने मुझे हमेशा प्यार किया है तो कुछ यादें भी आपके साथ शेयर कर रही हूं। पोलैंड में फिल्म की शूटिंग के पहले दिन माइनस 27 डिग्री तापमान था और मैंने बर्फीली झील में शिफॉन के सलवार सूट पहन रखा था, वहां ठंडी हवाएं चल रही थीं। आमिर ने एक मोटी जैकेट पहनी हुई थी, जो कि उन्होंने सिर्फ शूटिंग के लिए लोकल मार्केट से खरीदी थी। इसलिए उनके चेहरे पर वो कुदरती दर्द नहीं था, जो मेरे जमे हुए चेहरे पर था।'

काजोल की पूरी मेहनत पर फिरा पानी

काजोल ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, 'सोने पर सुहागा ये था कि जब हम मुंबई वापस आए तो पूरा गाना दोबारा री-शूट किया गया। क्या हम दुनियाभर की उन महिलाओं और हीरोइनों को सलाम कर सकते हैं, जो सिर्फ स्क्रीन पर खूबसूरत दिखने के लिए ऐसा करती हैं। फना के 17 साल।' 

बता दें कि फिल्म 'फना' से पहले काजोल और आमिर खान फिल्म 'इश्क' में साथ काम कर चुके थे। 'Ishq' की तरह ही 'Fanna' भी हिट साबित हुई थी। कुणाल कोहली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में ऋषि कपूर और किरण खेर भी नजर आई थीं। फिल्म के गाने आज भी लोग सुनना पसंद करते हैं।

यह भी पढ़ें: करिश्मा तन्ना ने शाहरुख खान संग काम करने पर किया बड़ा खुलासा, बताया कैसा था एक्सपीरियंस

कौन है वो लड़की, जिसने 60 साल के खलनायक Ashish Vidyarthi के साथ रचाई शादी

Anupamaa की राह चला टीवी शो 'फालतू', इस नई एंट्री से कहानी में आएगा ट्विस्ट

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement