Aindrila Sharma: पॉपुलर बंगाली एक्ट्रेस एंड्रिला शर्मा की हालत गंभीर है। बता दें एक्ट्रेस इस समय हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही हैं। फैंस इस खबर को सुनने के बाद से ही बेहद दुखी हैं। साथ ही एक्ट्रेस के जल्द ठीक होने की कामना भी कर रहे हैं। खबरों के अनुसार उन्हें वेंटिलेटर के सपोर्ट पर रखा गया है।
Katrina Kaif के पति Vicky Kaushal ओटीटी पर मचाएंगे धमाल, बोले- जल्द मिलते हैं बस संभाल लेना...
बता दें एंड्रिला को 2 बार कैंसर भी हो चुका है। एंड्रिला शर्मा बंगाली सिनेमा की जानी-मानी कलाकार हैं और ओटीटी के भी कई शो वो कर चुकी हैं। 15 नवंबर को एक्ट्रेस को हार्ट अटैक आया था। जिसके बाद उन्हें कोलकाता के हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। फिलहाल एंड्रिला को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। उनकी कंडीशन ठीक नहीं है।
टीवी शो 'झूमर' की एक्ट्रेस
एंड्रिला शर्मा को हार्ट अटैक आने से पहले एक नवंबर को ब्रेन स्ट्रोक भी हुआ था। इस वजह से उनके दिमाग में ब्लड क्लॉट्स हो गया है। एंड्रिला शर्मा बंगाली सिनेमा में ज्यादा नजर आती हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो 'झूमर' से की थी। एंड्रिला ने हाल ही में 2 OTT प्रोजेक्ट्स भी किए हैं।