Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. क्या विजय देवरकोंडा-मृणाल ठाकुर का दर्शकों पर चला जादू, ट्विटर रिव्यू में ढेर हुई 'फैमिली स्टार'

क्या विजय देवरकोंडा-मृणाल ठाकुर का दर्शकों पर चला जादू, ट्विटर रिव्यू में ढेर हुई 'फैमिली स्टार'

विजय देवरकोंडा-मृणाल ठाकुर की 'फैमिली स्टार' रिलीज हो गई है। अगर आप भी इस फिल्म को देखने को प्लान बना रहे हैं तो देखने पहले 'फैमिली स्टार' का ट्विटर रिव्यू पढ़ लें। सोशल मीडिया पर फिल्म को मिक्स रिएक्शन मिल रहे हैं।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Apr 05, 2024 12:25 IST, Updated : Apr 05, 2024 12:25 IST
Family Star Twitter Review
Image Source : INSTAGRAM फैमिली स्टार ट्विटर रिव्यू

विजय देवरकोंडा-मृणाल ठाकुर स्टारर 'फैमिली स्टार' आज, 5 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। हालांकि, फिल्म का प्रीमियर भारत में रिलीज होने से एक दिन पहले 4 अप्रैल को अमेरिका में हुआ था। वहीं विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर को पहली बार एक-दूसरे के साथ 'फैमिली स्टार' में स्क्रीन पर रोमांस करते देखा गया है। वहीं अगर आप भी इस वीकेंड अपने परिवार या दोस्तों के साथ ये फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं तो उसके पहले आप 'फैमिली स्टार' के ट्विटर रिव्यू पढ़ लें। फिल्म को सोशल मीडिया पर मिक्स रिएक्शन मिल रहे हैं, लेकिन विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर की रोमांटिक केमिस्ट्री लोगों को बहुत पसंद आ रही है।

एक यूजर ने फैमिली स्टार को 'क्रिंग स्टार' कहा और लिखा,'80 के दशक की कहानी को पेशा किया गया है और फिल्म बहुत बोरिंग है। लगभग 3 घंटे तक चलने वाली इस लंबी फिल्म में 2 गाने, इंटरवल और कुछ सीन्स ही मजेदार हैं। जीरो इमोशनल कनेक्ट. बहुत बुरी फिल्म है!'

एक यूजन ने फैमिली स्टार को रिव्यू देते हुए लिखा, 'ये पारिवारिक ड्रामा और भी अच्छा हो सकता था।' वहीं दूसरे ने लिखा, 'पहला भाग अच्छा था, लेकिन दूसरे भाग थोड़ा और बेहतर हो सकता था।'

कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें फिल्म अच्छी भी लगी और उन्होंने फिल्म में विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर की केमिस्ट्री की तारीफ की। लियो दास नाम के एक यूजर ने लिखा,'मेरा शो #फैमिलीस्टार पूरा हो गया। पहला हाफ अच्छा था और कॉमेडी भी अच्छी रही। वीडी मृणाल की केमिस्ट्री अच्छी लगी। दूसरे भाग में इमोशन को खूबसूरती से पोश किया गया है।'

एक अन्य एक्स यूजर ने फिल्म में लीड एक्टर की केमिस्ट्री की तारीफ की और लिखा, '#FamilyStarReview पहला हाफ अच्छा लगा @TheDeverakonda और @mrunal0801 ने बेहतरीन एक्टिंग की और स्क्रीन पर दोनों की केमिस्ट्री अच्छी है।'

फिल्म के ट्विस्ट और कहानी की प्रशंसा करते हुए, एक अन्य ने लिखा, 'हर मिडिल क्लास परिवार को ये फिल्म देखनी चाहिए!!! अच्छा इंटरवल और ट्विस्ट देखने को मिला है। फिल्म के कुछ सीन्स आप नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं।'

विजय देवरकोंडा की दूसरी फिल्म

'फैमिली स्टार' में विजय देवरकोंडा-मृणाल ठाकुर लीड रोल में नजर आए। निर्देशक परसुराम की विजय देवरकोंडा के साथ ये दूसरी फिल्म है। इससे पहले, दोनों ने 2018 की फिल्म 'गीता गोविंदम' में एक साथ काम किया था , जिसमें विजय देवरकोंडा अपनी गर्लफ्रेंड रश्मिका मंदाना के साथ नजर आए थे।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement